Arvind Kejriwal Gujarat Visit: गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) पूरी तैयारी के साथ चुनाव के लिए तैयार है. इसी क्रम में एक बार फिर से आज शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल गुजरात के जामनगर एयरपोर्ट पहुंचे. यहां पर उन्होंने कहा कि वह व्यापारियों के लिए गारंटी का एलान करेंगे.
जामनगर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम व्यापारियों से मुलाकात करेंगे, समस्याएं सुनेंगे और उनके लिए गारंटी का एलान करेंगे. इसके साथ ही कल हम आदिवासियों के बीच जाकर उनको बताएंगे कि हमारी सरकार बनने पर हम उनके लिए क्या करेंगे.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी गुजरात में 27 साल से राज कर रही है, वे अहंकारी हो गए हैं. उनका लोगों से कोई लेना-देना नहीं है. मैं दिल्ली का सीएम होने के नाते 'लट्ठा' (नकली शराब) की घटना के पीड़ितों से मिला, जबकि सीएम उनसे मिलने भी नहीं गए, अब एक विकल्प है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस का ILU-ILU का रिश्ता चल रहा था, लेकिन अब AAP विकल्प के रूप में आ चुकी है.
तीसरी गांरटी का करेंगे एलान
सीएम अरविंद केजरीवाल इस दौरे में प्रदेश की जनता के लिए तीसरी गारंटी का एलान करेंगे. इससे पहले सीएम केजरीवाल ने गुजरात की जनता के लिए 300 यूनिट मुफ्त बिजली और सभी बेरोजगारों को नौकरी या तीन हजार प्रतिमान देने की घोषणा की थी. अब माना जा रहा है कि सीएम केजरीवाल आदिवासी लोगों के लिए भी कोई बड़ा एलान कर सकते हैं. क्योंकि गुजरात के चुनाव में आदिवासी वोट बैंक का काफी महत्व है.
गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आप ने प्रदेश में अपने 10 उम्मीदवारों का भी एलान कर दिया है. आप इस बार गुजरात में कांग्रेस और बीजेपी को चुनौती देने के लिए तैयार है. सीएम अरविंद केजरीवाल के गुजरात में कई दौरे हो चुके हैं.
मैं कोई आंतकवादी नहीं आपसे मिलने जामनगर आया हूं
जामनगर पुहंचे सीएम केजरीवाल ने आप कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 75 साल का जश्न हम लोग मना रहे हैं. बहुत सारे देश इन 75 साल में हमसे आगे निकल गए हैं. मैं आपसे जामनगर मिलने आया हूं, मैं कोई आंतकवादी नहीं. अफसर को फोन पर धमकी मिल रही है, केजरीवाल की मीटिंग में मत जाना. भगवान ने भारत को बहुत कुछ दिया है, मेरी किस्मत पलटी खाई और मैं दिल्ली का सीएम बन गया. भगवान ने सबसे बुद्धिमान भारत के लोगों को बनाया है.
Gujarat News: गुजरात में आप ने जहरीली शराब के पीड़ितों को बांटा मुफ्त राशन, बीजेपी पर साधा निशाना
गुजरात के लोग मेहनती हैं, व्यापार करने जानते हैं. गुजरात के लोगों को केजरीवाल के मीटिंग में न आने को कहा जाता है. इस देश को लोग आगे ले कर जाएंगे और हमारे देश की राजनीति बहुत खराब है इसको ठीक करना होगा.