Gujarat News: गुजरात कांग्रेस में नहीं थम रहा इस्तीफे का सिलसिला, इस नेता ने छोड़ी विधायकी
Arvind Ladani Resigns: गुजरात में बीते कुछ दिनों के भीतर कई नेताओं ने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया है. इनमें से कुछ ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है तो बाकी जल्द ही बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं.
Gujarat News: गुजरात में कांग्रेस में इस्तीफों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस नेता अरविंद लदानी (Arvind Ladani) ने माणावदर से पार्टी विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. बुधवार (6 मार्च) को उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी को अपना इस्तीफा सौंपा. इससे पहले पोरबंदर से विधायक अर्जुन मोढवाडिया (Arjun Modhwadia) ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा था कि उनकी किसे से कोई शिकायत नहीं है लेकिन उन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बहिष्कार किए जाने के पार्टी के फैसले पर आपत्ति जताई थी. मोढवाडिया ने कांग्रेस से अलग होकर बीजेपी ज्वाइन कर ली थी.
लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात कांग्रेस में इस्तीफे के झड़ी लग गई है. लदानी और मोढवाडिया के अलावा मुलुभाई कंदोरिया, गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व विधायक अंबरीश डेर और महेश वसावा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उधर, अंबरीश डेर ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को चिट्ठी लिखकर इस्तीफा स्वीकार करने की अपील की थी. अंबरीश डेर 2022 के विधानसभा चुनाव में राजुला से प्रत्याशी बनाए गए थे लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
#WATCH | Gujarat | Congress leader Arvind Ladani resigns as an MLA of the party from Manavadar; hands over the resignation to Assembly Speaker Shankar Chaudhary. pic.twitter.com/ombKTPiGR5
— ANI (@ANI) March 6, 2024
राहुल गांधी के दौरे से पहले आया नेताओं का इस्तीफा
अंबरीश ने भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से कांग्रेस द्वारा दूरी बनाए जाने पर नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने चिट्ठी में लिखा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं. कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं के बारे में माना जा रहा है कि वे लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. गुजरात कांग्रेस को यह झटका ऐसे वक्त में लगा है कि जब राहुल गांधी 7 मार्च को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत यहां पहुंचने वाले हैं. राहुल गांधी की यह यात्रा तीन दिन तक गुजरात में रहेगी जहां वह सभाओं को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें- कम लंबाई और ऊंची उड़ान! उम्र 23 साल, हाइट 3 फुट और अब MBBS डॉक्टर बने गणेश बरैया