Kheda News: गुजरात के खेड़ा में ये 'सिरप' बनी जानलेवा? पांच लोगों की संदिग्ध तरीके से हुई मौत, जांच जारी
Ashva Arishtha Syrup: गुजरात के खेड़ा में पांच लोगों की मौत हो गई है. आशंका है की 'अश्व अरिष्ठा सिरप' पीने से सभी की मौत हुई है. इस मामले में जांच जारी है.
Gujarat News: गुजरात के खेड़ा में पांच लोगों की शंकास्पद मौत हो गई है. आशंका है की 'अश्व अरिष्ठा सिरप' पीने से मौत हुई है. सिरप बिलोदरा गांव के किराणा स्टोरी से खरीदी गई थी. अभी पुलिस और आरोग्य विभाग की जांच चल रही है. मृतक बिलोदरा और बगडु गांव के रहने वाले हैं. जांच के बाद पता चलेगा की किस वजह से लोगों की मौत हुई है. जहां से सिरप खरीदी थी वह किराणा स्टोर चलाने वाले परिवार के एक सदस्य का अभी अहमदाबाद सिविल में इलाज चल रहा है.
पांच लोगों की मौत से हडकंप
खेड़ा जिले में दो दिन में पांच लोगों की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक, नडियाद के बिलोदरा गांव में दो दिनों में दो लोगों की मौत हो गई और महुधा तालुका के बागडू गांव में भी दो लोगों की संदिग्ध मौत हो गई. फिलहाल एक व्यक्ति का गंभीर हालत में निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने संदेह के आधार पर जांच शुरू कर दी है. बिलोदरा गांव में मिले कथित आयुर्वेदिक सिरप से मौत की आशंका जताई जा रही है. दो दिन में बिलोदरा और बागड़ू गांव में पांच लोगों की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया है.
पुलिस कर रही है जांच
नडियाद के बिलोदरा गांव में दो दिनों में 3 लोगों की संदिग्ध मौत हो गई है, जबकि महुधा तालुका के बागडू गांव में भी 2 लोगों की संदिग्ध मौत हो गई है. एसओजी और एलसीबीए, नडियाद ग्रामीण पुलिस ने पूरे मामले में आगे की जांच की. मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण पता चलेगा. आशंका है कि मृतकों ने किराना दुकान से आयुर्वेदिक सिरप का सेवन किया था. बिलोदरा गांव की दुकान पर मिलने वाला सिरप पीने वाले अन्य लोग भी बीमार हैं.
ये भी पढ़ें: Surat Fire: सूरत में रसायन फैक्टरी में विस्फोट के बाद लगी आग, 24 श्रमिक घायल, पूरी इकाई जलकर नष्ट