Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी को होने जा रहे राम मंदिर (Ram Mandir) के उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) को लेकर पूरे देश में इस समय उत्साह का माहौल है. हर देशवासी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार कर रहा है, जब भगवान राम अपने मंदिर में विराजेंगे. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले देश भर में सांस्किृत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. 


वहीं देश भर से लोग अपने भगवान रामलला के लिए कई भेंट भी भेज रहे हैं. साथ ही कहीं पेंसिल की नोक पर भगवान राम की कलाकृति बनाई गई है, तो कहीं सैंड आर्टिस्ट ने राम मंदिर की कलाकृति बनाई है. वहीं अब गुजरात के सूरत में एक कलाकार ने हीरों का इस्तेमाल करते हुए अयोध्या के राम मंदिर की कलाकृति बनाई है. सूरत के कलाकार ने राम मंदिर की कलाकृति बनाने के 9,999 हीरों का उपयोग किया है.



22 जनवरी को होगी भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी ऐसे कई लोग सामने आए, जिन्होंने अपनी कला के जरिए भगवान राम के प्रति अपनी आस्था प्रकट की. बता दें कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर मूर्तिकार नवरत्न प्रजापति ने पेंसिल की नोक पर भगवान राम की कलाकृति बनाई है. वहीं एक सैंड आर्टिस्ट ने राजस्थान में राम मंदिर की कलाकृति बनाई है. उस सैंड का आर्टिस्ट अजय रावत है. अजय रावत ने हर दिन इसपर दो से चार घंटे काम किया और राम मंदिर की इस कलाकृति को बनाने में 1000 टन से ज्यादा रेत लगी. गौरतलब है कि भगवान  रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में प्रधानमंत्री मोदी समेत कई गणमान्य लोग हिस्सा लेंगे. 


ये भी पढें- Ram Mandir Pran Pratishtha: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर गुजरात में भी आधे दिन छुट्टी, बंद रहेंगे दफ्तर और स्कूल-कॉलेज