CJ Chavda Resigned From Congress: अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी रो होने जा रहे राम मंदिर (Ram Mandir) के उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. वहीं राम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सियासत भी गरमाई हुई है. कांग्रेस (Congress) ने राम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम न्यौता ठुकरा दिया है. अब इस मुद्दे पर पार्टी के भीतर ही असंतोष दिखाई देने लगा है. 


दरअसल, गुजरात के विजापुर से कांग्रेस विधायक सीजे चावड़ा (CJ Chavda) ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस विधायक सीजे चावड़ा ने गांधीनगर में अपने आवास पर गुजरात विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी को अपना इस्तीफा सौंपा. कांग्रेस से  इस्तीफा देने को लेकर सीजे चावड़ा ने एनएनआई से बात करते हुए कहा "मैंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. मैंने 25 साल तक कांग्रेस में काम किया. जब पूरे देश के लोग राम मंदिर और प्राण प्रतिष्ठा से खुश हैं. ऐसे समय में मुझे पार्टी (कांग्रेस) के रवैये से दुख हुआ." मेरे इस्तीफे का कारण यही है.



 
सीजे चावड़ा ने क्या कहा
उन्होंने पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के काम का जिक्र करते हुए उनकी तारीफ की. साथ ही कहा कि उनके काम का समर्थन करना चाहिए, लेकिन कांग्रेस में रहकर वो ऐसा नहीं कर सकते थे.  सीजे चावड़ा के इस्तीफे के बाद से गुजरात कांग्रेस की परेशानी अब और भी अधिक इजाफा हो सकता है. पिछले चुनाव में गुजरात  में कांग्रेस को 182 में सिर्फ 17 सीटें मिली थीं. वहीं अब एक के बाद एक विधायकों के इस्तीफे के चलते गुजरात में कांग्रेस की स्थिति और कमजोर हो रही है. 


ये भी पढ़ें- Exclusive: क्या भरूच सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल? खुद दिया जवाब