(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ram Mandir Procession: गुजरात के मेहसाणा में राम शोभायात्रा पर हुआ पथराव, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले
Ram Mandir Pran Pratistha: गुजरात के मेहसाणा में भगवान राम की शोभा यात्रा के दौरान पथराव हुआ है. इसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और आंसू गैस के गोले छोड़े.
Ram Mandir Pran Pratistha in Ayodhya: गुजरात के मेहसाणा जिले में रविवार को भगवान राम की शोभा यात्रा के दौरान पथराव किये जाने पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस महानिरीक्षक वीरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पूर्व संध्या पर यह घटना खेरालु कस्बे में हुई और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के तीन गोले दागने पड़े.
15 लोग हिरासत में लिए गए
यादव ने कहा, ‘‘घटनास्थल पर तलाशी अभियान के बाद 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है. शोभा यात्रा के साथ चल रहे पुलिसकर्मियों ने आगे इस तरह की किसी भी घटना को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई की और स्थिति को नियंत्रित कर लिया.’’ उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं लगता कि पथराव में कोई गंभीर रूप से घायल हुआ है. यादव ने संवाददाताओं से कहा कि घटनास्थल पर स्थिति शांतिपूर्ण है और क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पथराव कर रहे दोनों समुदायों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए कम से कम तीन राउंड आंसू गैस के गोले छोड़े गए. सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो क्लिप में छतों से पत्थर फेंके जाते दिख रहे हैं. मौके पर पहुंचे गांधीनगर रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक वीरेंद्र यादव ने कहा, "स्थिति नियंत्रण में है क्योंकि एक पुलिस टीम जुलूस की निगरानी कर रही थी. हम अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया में हैं." पुलिस ने बताया कि जुलूस जब खेरालू के बेलिम वास में हतादिया इलाके से गुजर रहा था, तभी पथराव की सूचना मिली. इसका कारण डीजे का तेज संगीत और मोहल्ले में पटाखे फोड़ना बताया गया.