बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में लॉरेंस बिश्नोई से होगी पूछताछ, साबरमती जेल जा सकती है मुंबई पुलिस
Lawrence Bishnoi: बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की एक टीम अहमदाबाद की साबरमती जेल जाकर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ कर सकती है.
Baba Siddique Murder Case: मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में अब मुंबई पुलिस सीधे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ कर सकती है. संभावना है कि इसके लिए मुंबई क्राइम ब्रांच अहमदाबाद के साबरमती सेंट्रल जेल जा सकती है. दरअसल, बाबा सिद्दीकी शूटआउट केस में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ होने की बात सामने आई थी, जिसके बाद पुलिस ने अब उससे पूछताछ करने का प्लान बनाया है.
गौरतलब है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के एक दिन बाद ही शुबू लोणकर नाम के एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मर्डर की जिम्मेदारी ली थी. शुबू लोणकर का दावा था कि इस हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ है और एक्टर सलमान खान की मदद करने के लिए बाबा सिद्दीकी को गोली मारी गई है.
इसके बाद से ही पुलिस एक्टिव हुई और पोस्ट को वेरिफाई करने में जुट गई. जांच करते हुए मुंबई पुलिस ने शुबू लोणकर के भाई प्रवीण लोणकर को पुणे से गिरफ्तार कर लिया है, जिस पर शूटर्स को पनाह देने का आरोप था. हालांकि, शुबू उर्फ शुभम लोणकर फरार चल रहा है.
ट्रेनों में भी चल रही चेकिंग
मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले के बाद महाराष्ट्र पुलिस अलर्ट पर है. महाराष्ट्र के भुसावल रेलवे स्टेशन पर बैग स्कैनिंग के दौरान यात्री के बैग से बंदूक और जिंदा कारतूस मिले हैं. सूत्रों ने बताया कि रविवार शाम 6.00 बजे भुसावल स्टेशन के मेन गेट पर स्थित लगेज स्कैनिंग मशीन पर तैनात ऑन ड्यूटी RPF स्टाफ, सीटी नरेंद्र कुमार गौतम और MSF स्टाफ रफीक इस्माईल शेख को हथियार जैसी चीज़ दिखी.
इसके बाद संदिग्ध को रोक कर उसका बैग चेक किया गया, जिसमें एक देसी पिस्टल और 9 जिंदा कारतूस मिलीं. इसे पकड़ कर RPF ने आगे की कार्रवाई के लिए उसे GRP भुसावल को हैंडओवर कर दिया. पूछताछ के दौरान पता चला कि उस यात्री का नाम प्रकाश अशोक मुंडे है, जिसकी उम्र 31 साल है. मुंडे परडी जिला बीड का रहने वाला है.
यह भी पढ़ें: गुजरात में 5000 करोड़ की 518 KG कोकीन बरामद, दिल्ली-गुजरात पुलिस की बड़ी कार्रवाई