'जेल से लॉरेंस बिश्नोई अगर गैंग चला रहा तो...',कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने BJP की सरकार को घेरा
Baba Siddique Shot Dead: कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर कहा कि अगर इतनी कड़ी सुरक्षा वाला नेता सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों का क्या होगा.
Baba Siddique Murder Case: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद देश की राजनीति गरमाई हुई है. गुजरात कांग्रेस की नेता मुमताज़ पटेल ने इस हत्याकांड को लेकर महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार के साथ ही गुजरात सरकार को भी घेरा है. उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा करते हुए पूछा है कि अगर इतने बड़े नेता की हत्या हो जाती है तो सरकार क्या कर रही है.
कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने कहा, ''जेल से बैठकर लॉरेंस बिश्नोई अगर गैंग चला रहा तो सरकार क्या कर रही है?'' उन्होंने सवाल उठाते हुए आगे कहा, ''बाबा सिद्दीकी को वाई-प्लस सुरक्षा दी गई थी और उन्हें 15 दिन पहले ही धमकी मिली थी. इतने बड़े नेता की हत्या निश्चित रूप से कानून व्यवस्था पर सवाल उठाती है.''
Delhi: On Baba Siddique murder case, Congress leader Mumtaz Patel says, "Baba Siddique was given Y-plus security, and he had received threats just 15 days ago. The assassination of such a prominent leader certainly raises questions about law and order. If a leader with such high… pic.twitter.com/w473so8ebU
— IANS (@ians_india) October 14, 2024
सरकार पर ही सवाल उठाया जाएगा- मुमताज पटेल
कांग्रेस नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने आगे कहा, ''अगर इतनी कड़ी सुरक्षा वाला नेता सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों का क्या होगा. ये जो गैंग हैं, जिसने इस वारदात की जिम्मेदारी ली है, वो खुलेआम बिजनेसमैन को धमकी देते हैं. ये हर जगह दहशत फैला रहे हैं. ये गुजरात के जेल में बैठकर ये ऑपरेट करते हैं तो ये सरकार पर ही सवाल उठाया जाएगा.''
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी हत्या की जिम्मेदारी
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया है. बाबा सिद्दीकी की हत्या में फरार आरोपी जीशान अख्तर पुणे के गैंगस्टर सौरभ महाकाल का दोस्त बताया जा रहा है. सौरभ महाकाल से फिल्म अभिनेता सलमान खान के पिता सलीम खान को एक धमकी भरे नोट मिलने के मामले में पूछताछ की जा चुकी है.
पुलिस लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक कथित सदस्य के उस सोशल मीडिया पोस्ट की प्रमाणिकता जांच रही है, जिसमें बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली गई है. अधिकारियों ने रविवार को बताया था कि क्राइम ब्रांच इस हत्याकांड की विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है. इस मामले में अब तक तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
12 अक्टूबर को बांद्रा में हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या
बता दें कि मुंबई पुलिस के मुताबिक अजित पवार गुट के नेता 66 वर्षीय बाबा सिद्दीकी को शनिवार (12 अक्टूबर) रात मुंबई के बांद्रा इलाके के खेर नगर में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के ठीक बाहर तीन लोगों ने घेर लिया और गोली मार दी थी. बाबा सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में लॉरेंस बिश्नोई से होगी पूछताछ, साबरमती जेल जा सकती है मुंबई पुलिस