Gujarat Crime News: बीती रात सोमवार (18 नवंबर) को बीजेपी के पूर्व नगर सेवक रमेश राजा परमार के बेटे तपन की हत्या कर दी गई. जिसके बाद ज्वाइंट सीपी मनोज निनामा से पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने अपने बयान में बताया कि यह घटना बीती रात 11 बजे से 11:30 बजे के बीच हुई है.


पहले नागरवाड़ा के मेहता वाडी में सामान्य झड़पें हुई जिस कारण तीन लोगों को मामूली चोटें आ गई थी तभी ये लोग पुलिस को बिना बताए इलाज के लिए एसएसजी अस्पताल चले गए थे.  मनोज निनामा ने बताया कि दो मुस्लिम और एक हिंदू घायल हुए. परिवार और स्थानीय लोगों की सूचना के बाद वह अस्पताल पहुंचे, इसी दौरान पीड़ित तपन कैंटीन के पास चाय पी रहा था.


हत्या का मामला हुआ दर्ज


मनोज निनामा ने बताया कि पीड़ित तपन जब चाय पी रहा था इस दौरान बाबर इमरजेंसी वार्ड से निकलकर भीड़ के बीच से कैंटीन तक पहुंच गया, वहीं छुरी से तपन पर उसने प्रहार किया जिससे वह घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बता दें कि पहली घटना कारेलीबाग थाने में धारा 307 के तहत दर्ज की गई है. रावपुरा थाने में एक और अपराध दर्ज किया गया है, जिसमें हत्या का अपराध दर्ज किया गया है.


जानकारी अनुसार, रात में काफी टकराव और गुस्से वाला माहौल था. एसओजी, क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी, रावपुरा थाने के अपराध में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि एक आरोपी का फिलहाल इलाज चल रहा है, कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.


दोनों अपराधों की जांच एसीपी स्तर का अधिकारी करेंगे. मृतक का पोस्टमॉर्टम हो चुका है, चूंकि यह बेहद गंभीर किस्म का अपराध है, इसलिए इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है.


जुए के पैसों को लेकर झगड़ा हुआ था


बाबर पठान और वसीम मंसूरी और पीड़ित युवकों के बीच जुए के पैसों को लेकर झगड़ा हुआ था. जिसमें दो समुदाय के लोगों के बीच पथराव हो गया, जिसमें 3 लोग घायल हो गए, चाली के आदमियों के आने पर बाबर पठान भाग गया था, भीड़ की पिटाई से वसीम मंसूरी घायल हो गए, बाद में बाबर डंडा लेकर आया और वसीम को 108 से अस्पताल भेजा.


वडोदरा के बाद बाबर कारेलीबाग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे, उस वक्त बाबर का कहा कि उसे चक्कर आता है और उल्टी आती है, बाबर को इलाज के लिए एसएसजी ले जाया गया है.


मृतक की छाती पर हुए पांच बार हुए चाकू से वार


बाबर अपने दोस्त शब्बीर की बाइक पर एसएसजी गया था. बाबर ने बिना केस दर्ज किए आपातकाल में वसीम से मिलने गया था, वहां से बाबर सीधे कैंटीन में गया और तपन को चाकू से प्रहार किया. यह सब पुलिस के सामने हुआ या नहीं, इसकी जांच चल रही है,यदि पुलिस की लापरवाही पाई गई मंगलवार (19 नवंबर) को कार्रवाई की जाएगी, बाबर को चाकू कहां से मिला यह जांच का विषय है.


बता दें कि आरोपी और पीड़ित एक ही चाली (मोहल्ला) मे रहते हैं. मारपीट के अलावा कोई खास वजह सामने नहीं आई है. बाबर पठान पर 2020 से पहले 3 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वडोदरा ग्रामीण में शराबबंदी के 3 अपराध सामने आए हैं, इससे पहले बाबर को पासा के तहत पोरबंदर भेज दिया गया था.


रिर्पोट - प्रवीण चावड़ा


यह भी पढ़ें: Gujarat: वडोदरा में पुलिस के सामने बाबर पठान ने की BJP नेता के बेटे की हत्या, इलाके में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात