Bagodara News: गुजरात के बगोदरा से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. स्कूल के प्रिंसिपल को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में बगोदरा पुलिस ने एक स्कूल टीचर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. प्रिंसिपल को कथित तौर पर लगातार आरोपी द्वारा परेशान किया जा रहा था और उसे धमकी मिल रही थी.
क्या है पूरा मामला?
मृतक की पहचान प्रकाश कुमार के रूप में हुई है, जो शियाल गांव के बावला प्राथमिक विद्यालय में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत था. पत्नी नीलम के अनुसार, उसका पति स्कूल में काम कर रहा था, जिसमें 2015 से सुबह और दिन की शिफ्ट होती है. टीना भारवाड़ और उसकी पत्नी अलका दोनों स्कूल में टीचर के रूप में अलग-अलग शिफ्ट में काम करते हैं. आरोप है कि टीना भारवाड़ ने प्रकाश को दोनों को एक ही शिफ्ट में रखने के लिए कहा था.
’’GUJCET 2022: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की आंसर-की जारी, जानिए - कब तक कर सकते हैं ऑब्जेक्शन
इसके लिए प्रकाश ने भारवाड़ से एडमिनिस्ट्रेशन से अनुमति लेने के लिए कहा क्योंकि उसे इससे कोई समस्या नहीं थी. भारवाड़ ने कथित तौर प्रकाश को गाली दी. शिफ्ट नहीं मिलने के कारण आरोपी उसे तीन साल तक प्रताड़ित करता रहा और गाली देता रहा.
पति की मौत के बाद एफआईआर दर्ज कराई
नीलम के अनुसार, उसके पति को उत्पीड़न के कारण मानसिक चोट पहुंची, यहां तक कि वह परिवार और अन्य लोगों से बात करते हुए भी कांपने लगा. 21 मार्च को प्रकाश अपने स्कूल गया जहर पिया और अपनी पत्नी को फोन करके बताया कि वह अब मानसिक उत्पीड़न नहीं सह सकता. साथ ही उसने पत्नी को सुरक्षा के लिए अपने बेटे के साथ बावला छोड़ने के लिए कहा. प्रकाश को बावला के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया. 23 मार्च को उसका निधन हो गया. बाद में पत्नी नीलम ने टीना भारवाड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.
Gujarat Election 2022: BJP अध्यक्ष जे पी नड्डा आज गुजरात का दौरा करेंगे, ये रहेगा शेड्यूल