(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Banaskantha News: गुजरात के बनासकांठा जिले में दो दिनों में आत्महत्या की चार घटानाएं, इलाके में हड़कंप
Suicide in Banaskantha: बनासकांठा में लगातार हो रही आत्महत्याओं ने चिंता बढ़ा दी है. बनासकांठा में दो दिन में चार लोगों ने आत्महत्या की है. इस मामले में आज पुलिस को एक शव भी मिला है.
Banaskantha Crime News: बनासकांठा जिले में लगातार आत्महत्या को खबरें सामने आ रही है. बनासकांठा जिले के अमीरगढ़ तालुका में 2 दिनों में 4 लोगों ने आत्महत्या कर ली है. एक और शव अमीरगढ़ तालुका के बलुंद्रा इलाके से मिला है. बलुंद्रा इलाके में शव एक पेड़ से लटका मिला है. घटना की जानकारी मिलते ही अमरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई की.
रेलवे ट्रैक पर युवती-युवती का मिला शव
8 जून को अमीरगढ़ के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवती और युवती ने आत्महत्या कर ली थी. दोनों ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया था. युवक मेहसाणा का रहने वाला था जबकि युवती पाटन की निवासी है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अमीरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया था. मृतक युवक करीबी परिवार का बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Gujarat Rain Forecast: गुजरात में अगले पांच दिनों तक बारिश का अनुमान, जानें अपने इलाके का हाल
रबरिया गांव में युवती ने की आत्महत्या
अमीरगढ़ तालुका के रबरिया गांव में एक युवती ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली. पेड़ से लटकी युवती का शव देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. घटना की जानकारी मिलते ही अमरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्ची के माता-पिता की कम उम्र में ही मौत हो गई थी. लड़की अपने चाचा के साथ रह रही थी. युवती की आत्महत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. अमीरगढ़ पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अमीरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुटी.
ये भी पढ़ें: Vadodara Corona Update: वडोदरा में बढ़े कोरोना के मामले, एक दिन में मिले 25 केस, देखें टेस्टिंग के आंकड़े