Banaskantha News: गुजरात के बनासकांठा (Banaskantha) जिले में एक व्यक्ति ने अपनी दो नाबालिग बेटियों को कथित तौर पर कुएं में फेंककर उनकी हत्या करने के बाद खुद भी उसमें कूदकर जान दे दी. पुलिस ने बुधवार को यह जानकार दी. उन्होंने बताया कि घटना मंगलवार शाम शेराऊ गांव में घटी और उसके पीछे की वजह अभी पता नहीं चल पाई है. थराड थाने के एक अधिकारी ने बताया कि विक्रम दर्जी ने इस पूरे प्रकरण से पहले अपनी तीन और पांच साल की बेटियों के साथ मोबाइल पर एक तस्वीर खींचकर एक स्थानीय वॉट्सएप ग्रुप पर साझा की थी.
पुलिस को इस बात का भी है शक?
उन्होंने बताया कि तस्वीर में जहर की एक शीशी भी नजर आ रही है. पुलिस को संदेह है कि विक्रम ने बेटियों को कुएं में फेंकने से पहले उन्हें जहर दिया था और खुद भी कुएं में कूदने से पहले जहर का सेवन किया था. अधिकारी ने बताया कि घटना के समय दर्जी की पत्नी घर पर थी. ग्रामीणों ने मंगलवार रात शवों को कुएं से निकाला. मामले की जांच अभी जारी है.
गुजरात ATS की गिरफ्त में कुख्यात गैंगस्टर अरविंद सिंह बीका
गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने सोमवार शाम को राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर अरविंद सिंह बीका को बापूनगर के हीरावाड़ी से पकड़ा. उस पर गुजरात, राजस्थान और केरल में पुलिस पर हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, जबरन वसूली और फायरिंग सहित 35 गंभीर अपराधों के लिए मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: