Banaskantha Accident News: गुजरात के बनासकांठा जिले में मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर मवेशियों को ले जा रहे एक ट्रक के दूसरे ट्रक से टकरा जाने से राजस्थान के तीन लोगों की मौत हो गई है. इस सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल भी हो गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. पालनपुर तालुका पुलिस थाना के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब सात बजे पालनपुर शहर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई. उन्होंने बताया कि घटना में तीन व्यक्तियों और कम से कम 20 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया.
सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
अधिकारी ने कहा, ‘‘राजस्थान के बाड़मेर निवासी ये लोग पड़ोसी राज्य से मवेशी लेकर अहमदाबाद की ओर जा रहे थे, तभी चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और उसने सामने से आ रहे अन्य ट्रक को टक्कर मार दी.’’ उन्होंने बताया कि सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया है.
Gujarat Politics News: अहमदाबाद में बोले CM अरविंद केजरीवाल- गुजरात में जीते तो मिलेगी फ्री बिजली
वडोदरा में एक पाउडर कोटिंग कंपनी में बड़ा हादसा
वडोदरा शहर में सोमवार को कछवाला ब्रदर्स कंपनी में बड़ा हादसा हुआ है. कंपनी की बिजली की भट्टी में विस्फोट होने से कछवाला ब्रदर्स कंपनी के मालिक दिलावर कछवाला की मौत हो गई है. इस हादसे में दो अन्य लोग घायल हो गए हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें-