Woman Died by Suicide in Banaskantha: गुजरात के बनासकांठा में एक महिला की खुदकुशी का मामला सामने आया है. ये मामला बनासकांठा के पालनपुर शहर का है. महिला की उम्र करीब 28 साल बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक बनासकांठा के पालनपुर शहर में महिला ने रविवार और सोमवार (17 दिसंबर) की मध्यरात्रि को अपने घर पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि वो अपने पति से अलग रह रही थी.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि आत्महत्या से पहले महिला की ओर से एक वीडियो बनाकर छोड़ा गया है, जिसमें उसे कथित तौर पर एक व्यक्ति से माफी मांगते हुए देखा जा सकता है. मृतक महिला का नाम राधा ठाकोर बताया जा रहा है. पुलिस इस मामले की जांच करने में जुटी हुई है.
छह साल पहले हुई थी मृतक महिला की शादी
पुलिस ने बताया कि मृतक राधा ठाकोर की शादी छह साल पहले हुई थी लेकिन बाद में वह अपने पति से अलग हो गई थी और दूसरी जगह रह रही थी. बताया जा रहा है कि वह अपनी बहन के साथ रह रही थी. पालनपुर में स्थानीय मीडिया से बात करने वाली उनकी बहन के अनुसार, ठाकोर दो दिनों तक लापता रहने के बाद रविवार को घर लौट आई.
पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज की
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को उसके परिवार वालों ने उसे उसके कमरे में मृत पाया. पालनपुर वेस्ट पुलिस ने मामले में एक्सीडेंटल डेथ (एडी) रिपोर्ट दर्ज की है.
वीडियो की जांच करेंगे- पुलिस
पालनपुर डिवीजन के डीएसपी एच बी धांधलिया ने कहा, ''मृतक का अंतिम संस्कार सोमवार (17 दिसंबर) को किया गया. हम परिवार के सदस्यों से बयान लेंगे और वीडियो की जांच करेंगे. हम चाहत नाम के उस शख्स की भी जांच करेंगे, जिसका जिक्र उसने वीडियो में किया है.''
ये भी पढ़ें:
गुजरात: मेहसाणा के BJP नेता दीपक पटेल को पद से हटाया गया, पार्टी के आदेश का अपमान करने पर एक्शन