Gujarat Bharat Jodo Nyay Yatra: आम आदमी पार्टी (AAP) ने सात से 10 मार्च के बीच गुजरात में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व वाली 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल होने का कांग्रेस का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. आम आदमी पार्टी ने मंगलवार (5 मार्च) को यह जानकारी दी है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक एक विज्ञप्ति में आप की गुजरात इकाई ने बताया कि राज्य में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और नेता यात्रा में भाग लेंगे.


कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' (Bharat Jodo Nyay Yatra) सात मार्च को गुजरात के दाहोद जिले के झालोद में यात्रा प्रवेश करेगी. आप की विज्ञप्ति में कहा गया, 'सात मार्च को दाहोद में प्रवेश करने पर इसुदान गढ़वी सहित बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता और नेता यात्रा में शामिल होंगे. आम आदमी पार्टी गुजरात में इस यात्रा को सफल बनाने में योगदान देगी. इस संबंध में आने वाले दिनों में एक ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया जाएगा."


कांग्रेस और आप में हुआ है गठबंधन


लोकसभा चुनाव में विपक्षी पार्टियां I.N.D.I.A अलायंस के तहत सीट शेयरिंग फॉर्मूले को अपना रही हैं. इसके तहत गुजरात में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. इस बीच राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को न्योता दिया था, जिसे पार्टी ने स्वीकार कर लिया है. आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई ने बताया कि राज्य में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और नेता राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होंगे.


गुजरात में कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग फॉर्मूले के मुताबिक प्रदेश की भरूच लोकसभा सीट पर आप ने अपना उम्मीदवार उतारा है. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप ने इस सीट से आदिवासी नेता चैतर वसावा (Chaitar Vasava) को मैदान में उतारा है. तो वहीं, इस सीट पर बीजेपी ने मनसुखभाई वसावा पर दांव खेला है. यानी इस सीट पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच वसावा बनाम वसावा की जंग होगी.


ये भी पढ़ें: Arjun Modhwadia: गुजरात में कांग्रेस को झटके पर झटका, अब पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया ने छोड़ा 'हाथ'