Bharat Jodo Nyay Yatra: गुजरात में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का आज दूसरा दिन, गोधरा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी
Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुजरात चरण के दूसरे दिन दाहोद शहर से अपनी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' फिर शुरू की है. अब यह यात्रा पड़ोसी पंचमहल जिले में गोधरा की ओर बढ़ी है.
![Bharat Jodo Nyay Yatra: गुजरात में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का आज दूसरा दिन, गोधरा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी Bharat Jodo Nyay Yatra second day in Gujarat today Rahul Gandhi left for Godhra Bharat Jodo Nyay Yatra: गुजरात में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का आज दूसरा दिन, गोधरा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/08/395936dc5283fb20accc2c7e348b98781709882833547489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bharat Jodo Nyay Yatra In Gujarat: कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ इन दिनों गुजरात में है. आज शुक्रवार (8 मार्च) को राहुल गांधी ने गुजरात चरण के दूसरे दिन दाहोद शहर से अपनी यात्रा फिर शुरू की. अब यह यात्रा पड़ोसी पंचमहल जिले में गोधरा की ओर बढ़ी है.
राहुल गांधी की न्याय यात्रा गुरुवार को राजस्थान से गुजरात में प्रवेश किया था. दाहोद जिले के झालोड शहर में लोगों को संबाधित करने के बाद राहुल गांधी ने इलाके के एक गांव में रात्रि विश्राम किया था. राहुल ने शुक्रवार सुबह झालोड के समीप कम्बोई धाम में आदिवासियों के पूज्य गुरु गोविंद गुरु के दर्शन भी किए.
दाहोद शहर से फिर शुरू हुई यात्रा
इसके बाद में जब यात्रा शुक्रवार सुबह दाहोद शहर से फिर शुरू हुई, तो रास्ते में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं ने राहुल का स्वागत किया. वहीं यहां एक चौराहे पर आदिवासी भी एकत्रित हुए और उन्होंने अपने पारंपरिक नृत्य से राहुल गांधी का स्वागत किया. राहुल गांधी इस दौरान एक खुले वाहन में बैठे थे और उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.
राहुल गांधी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं द्वारा भेंट किया गया एक बड़ा केक भी काटा. राहुल का हालोल शहर जाने से पहले गोधरा में लोगों को संबोधित करने का कार्यक्रम है. भारत जोड़ो न्याय यात्रा 10 मार्च को गुजरात से महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में दाखिल होगी.
13 या 14 मार्च को हो सकता है समापन
यह न्याय यात्रा नंदुरबार से धुले, मालेगांव और नासिक तक जाएगी, जहां राहुल गांधी प्रसिद्ध कालाराम मंदिर और त्र्यंबकेश्वर मंदिर में जाएंगे और पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद राहुल गांधी ठाणे जिले के भिवंडी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां से यह यात्रा मुंबई में प्रस्तावित ‘समापन सभा’ के लिए रवाना होगी. समापन सभा 13 या 14 मार्च को हो सकती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)