Lok Sabha Election: गुजरात के आणंद सीट से क्या भरत सोलंकी लड़ेंगे चुनाव? कर दिया साफ
Gujarat Congress Candidate List: गुजरात में आणंद सीट से भरत सोलंकी चुनाव नहीं लड़ेंगे. इस बारे में उन्होंने 'X' पर जानकारी दी है.
Lok Sabha Election 2024: गुजरात कांग्रेस के उम्मीदवार को लेकर दिल्ली में बीती रात मंथन हुआ. कौन कहां से चुनाव लड़ेगा इसपर चर्चा हुई. इस बीच कहा जा रहा था कि आणंद सीट से भरत सोलंकी चुनाव लड़ सकते हैं. इस सीट से अपने नाम की अटकलों के बीच भरत सिंह ने अब 'X' पर इसबारे में जानकारी दी है. उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार किया है.
क्या बोले कांग्रेस नेता?
सोलंकी ने 'X' पर लिखा, 'दशकों से मुझे और मेरे परिवार को कांग्रेस पार्टी ने बहुत कुछ दिया है. एआईसीसी प्रभारी जम्मू-कश्मीर के रूप में अपनी वर्तमान जिम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए और गुजरात में पार्टी के लिए प्रभावी ढंग से प्रचार करने में सक्षम होने के लिए, मैं विनम्रतापूर्वक आलाकमान को यह चुनाव नहीं लड़ने की अपनी इच्छा से अवगत कराता हूं. केंद्रीय नेतृत्व जो भी निर्णय लेगा मैं उसे स्वीकार करूंगा और उसका पालन करूंगा.'
कौन हैं भरत सिंह सोलंकी?
भरत सिंह सोलंकी गुजरात में कांग्रेस के बड़े नेताओं में से एक हैं. 26 नवंबर 1953 को जन्मे भरतसिंह सोलंकी गुजरात के एक कोली परिवार से हैं. उनके पिता, माधवसिंह सोलंकी भी एक राजनीतिज्ञ थे. अगर उनके राजनीतिक कैरियर की बात करें तो सोलंकी ने 2004 से 2014 तक लोकसभा में संसद सदस्य (सांसद) के रूप में कार्य किया. इस दौरान उन्होंने आणंद निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया.
उन्होंने भारत सरकार में कई मंत्री पद भी संभाले हैं. जैसे कि ऊर्जा राज्य मंत्री, रेल राज्य मंत्री, पेयजल और स्वच्छता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार). 2015 से मार्च 2018 तक, भरतसिंह सोलंकी ने गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया. इस दौरान उन्होंने गुजरात में कांग्रेस पार्टी के चेहरे के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. यहां बता दें, गुजरात में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे पर चर्चा जारी है.