Gujarat News: गुजरात की भरूच (Bharuch) सीट पर कांग्रेस के दिवंगत नेता अहमद पटेल (Ahmed Patel) के परिवार से ही दो सदस्य दावेदारी कर रहे हैं. पहले उनकी बेटी मुमताज पटेल (Mumtaz Patel) ने दावा किया और फिर भाई फैसल पटेल (Faisal Patel) ने दावा किया. फैसल पटेल को जहां पार्टी की ओऱ से प्रेस कॉन्फ्रेंस का इंतजार करने कहा गया है तो दूसरी तरफ मुमताज पटेल के ट्वीट से ऐसा लग रहा है कि वह कांग्रेस के फैसले के साथ जाने को तैयार हो गई हैं. मुमताज ने शुक्रवार को 'एक्स' पर लिखा है कि वह आखिरी सांस तक कांग्रेस के साथ खड़ी रहेंगी.
मुमताज ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''मैं अपने पिता की तरह सच्ची कांग्रेसी हूं, जो कि कांग्रेस के प्रति अटूट निष्ठा और समर्पण की विरासत को प्रेरित करता है. एक संकल्प जो कि मेरी आखिरी सांस तक कायम रहेगा.'' बता दें कि मुमताज ने 'एक्स' पर लगातार 'भरूच की बेटी' हैशटैग के साथ पोस्ट शेयर कर रही हैं. एक पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि मेरे पिता ने मुझे सिखाया कि हारो या जीतो लेकिन अंत तक लड़ो, हार मत मानो.
भाई फैसल ने अपने दावेदारी में कही यह बात
कांग्रेस और आप गुजरात में साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाली है. गठबंधन से पहले ही आप ने भरूच से अपने प्रत्याशी का एलान कर दिया था. इस बीच फैसल पटेल ने दावा करते हुए कहा कि उनकी बहन मुमताज भी उनका समर्थन कर रही हैं. फैसल ने साथ ही कहा कि आप का उम्मीदवार यहां से नहीं जीत सकता क्योंकि यहां मैंने काफी काम किया और यहां मेरे जीतने की संभावना ज्यादा है. हालांकि शाम होते-होते कांग्रेस नेतृत्व का उन्हें कॉल गया और उनसे कहा गया कि वह पार्टी का साथ दें उनके हितों का ध्यान रखा जाएगा. उन्हें ज्वाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस का इंतजार करने के लिए भी कहा गया है.
ये भी पढे़ं- Lok Sabha Election: गुजरात में आम आदमी पार्टी का इन दो सीटों पर लड़ना तय, कांग्रेस से बन गई बात