Gujarat Road Accident: गुजरात के भावनगर में मिनी ट्रक पलटी, छह खेतीहर मजदूरों की दर्दनाक मौत, आठ घायल
Bhavnagar Road Accident: वल्लभीपुर के पुलिस सब-इंस्पेक्टर पीडी जाला ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि यह ट्रक पशुओं का चारा लेकर जा रहा था और अचानक उसका टायर फट गया जिसकी वजह से यह हादसा हुआ.
Bhavnagar Road Accident: गुजरात के भावगनगर जिले में आज एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक मिनी ट्रक के पलटने से 6 खेतीहर मजदूरों की मौत हो गई, वहीं इस हादसे में 8 लोगों के घायल होने की भी खबर है. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि ये सभी मजदूर इसी ट्रक में सवार थे.
ट्रक का टायर फटने से हुआ यह हादसा
यह हादसा गुरुवार को भावनगर जिले के वल्लभीपुर तालुका में हुआ. हादसे में मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. वल्लभीपुर के पुलिस सब-इंस्पेक्टर पीडी जाला ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि यह ट्रक पशुओं का चारा लेकर जा रहा था और अचानक उसका टायर फट गया जिसकी वजह से यह हादसा हुआ.
तीन हफ्ते पहले गुजरात के दाहोद जिले में एक रोड एक्सीडेंट हुआ था जिसमें एक हिंदू युवक की मौत हो गई थी. दरअसल इस हिंदू युवक की मौत एक मुस्लिम शख्स के ऑटो रिक्शा से हुई थी, जिसकी वजह से इलाके में सांप्रदायिक हिंसा का माहौल पैदा हो गया था.
वहीं लगभग एक महीने पहले गुजरात के वडोदरा में हुए एक कार हादसे में एक परिवार के 5 सदस्यों की जान चली गई थी. मामला 25 फरवरी का है. जानकारी के मुताबिक एक कार एक अन्य वाहन से टकरा गई थी. इस हादसे में दो बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच लोगों की जान चली गई थी.
इससे पहले गुजरात के नवसारी में एक कार सामने से आ रहे एक कंटेनर से टकरा गई थी. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी और दो अन्य लोग घायल हुए थे. यह हादसा सूरत-मुंबई को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर अलीपर पुल पर हुआ था.
पिछले साल दिसंबर में भी गुजरात के नवसारी में एक सड़क हादसा हुआ था. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गी थी और कई लोग घायल हुए थे. इस हादसे में एक बस एक कार से टकरा गई थी. पीएम मोदी ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया था.
यह भी पढ़ें: Gujarat: गुजरात के वडोदरा में फिर रामनवमी की शोभा यात्रा में पथराव, भीड़ हटाने के लिए पुलिस का लाठीचार्ज