Mega Demolition In Bhavnagar: गुजरात के भावनगर शहर में मंदिरों और मस्जिद पर बुलडोजर एक्शन पर सियासत शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दावा करते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए इसका जिक्र किया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी सरकार ने भगवान बजरंग बली के मंदिर पर भी बुलडोजर चला दिया. 


आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने तंज कसते हुए कहा, ''पीएम मोदी भगवान श्री राम और भगवान जगन्नाथ से भी ऊपर हो गये हैं. अब देश भर में भगवान के मंदिर तोड़े जायेंगे मोदी के मंदिर बनाये जाएंगे.''






भावनगर में नगरपालिका की कार्रवाई





भावनगर में पिछले कुछ समय से चल रहे विवाद पर नगर पालिका की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है. भावनगर महानगर पालिका की टीम ने शहर के बोरतलाव इलाके में मेगा तोड़-फोड़ अभियान चलाया. एबीपी अस्मिता के मुताबिक भावनगर शहर के बोरतलाव धोबी सोसायटी क्षेत्र से बैंक कॉलोनी की ओर जाने वाली सड़क पर अतिक्रमण हटा दिया गया है. इससे पहले इस सड़क पर दबाव को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी और लंबे समय बाद इसका फैसला नगर निगम के पक्ष में आया था, जिसके बाद शुक्रवार को शहर में मेगा तोड़फोड़ शुरू हो गई.


इस बीच सड़क पर बने चार मंदिर और एक मस्जिद को भी टीम ने गिरा दिया. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महानगर पालिका की टीम के साथ 70 से अधिक पुलिस कर्मियों को रखा गया था. 


कच्छ में भी चला बुलडोजर!


गुजरात के कच्छ में भी बुलडोजर चला. इस बार यह कार्रवाई दो दरगाहों पर की गई है. कच्छ के कांडला में अवैध जमीन पर बनी तीन दरगाहों को शुक्रवार को ध्वस्त कर दिया गया है, इससे पहले कच्छ, जामनगर और द्वारका के कुछ इलाकों में दबाव हटाने का अभियान शुरू हो चुका है. फिलहाल कुछ इलाकों में सर्वे और मानचित्र अध्ययन के बाद सिस्टम ने पुलिस टीम के साथ बुलडोजर कार्रवाई शुरू कर दी है. शुक्रवार को कच्छ और सौराष्ट्र में कुछ इलाकों में अवैध दबावों को हटाने की कार्रवाई शुरू हो गई.


ये भी पढ़ें: साबरकांठा में सड़क हादसे में युवक ने गंवाई जान तो ग्रामीणों ने जाम किया हाइवे, DSP का वाहन फूंका