Agneepath Scheme Support: भारतीय सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार द्वारा घोषित अग्निपथ योजना इन दिनों देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है. इस योजना को लेकर आए दिन आगजनी से लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।. देश के विभिन्न राज्यों में बड़ी संख्या में युवा विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कई जगहों पर हालात ऐसे हैं कि ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है. अब इन सबके बीच गुजरात के भावनगर जिले के तिमाना गांव के निवासी और वर्तमान में कच्छ के दयापार के रहने वाले 23 वर्षीय दीपक डांगर अहीर ने 'अग्निपथ योजना' के समर्थन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राजनाथ सिंह को एक पत्र लिखा है.'
खून से लिखे लेटर में क्या है?
दरअसल दीपक डांगर अहीर ने अग्निपथ योजना के समर्थन में पत्र लिखकर कहा है कि वह बिना वेतन के सेना में शामिल होने के लिए तैयार हैं. रक्षा मंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने सेना में शामिल होकर देश की सेवा करने की इच्छा जताई है। वहीं अपने खून से लिखे इस पत्र में उन्होंने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले युवकों से हिंसक विरोध-प्रदर्शन को रोकने की अपील की है. आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने शनिवार को 'अग्निपथ' योजना को लेकर हो रहे विरोध के बीच अर्धसैनिक बलों और रक्षा मंत्रालयों की नियुक्तियों में अग्निवीरों के लिए 10 फीसदी आरक्षण की घोषणा की थी.
हिरासत में लिए गए 14 लोग
गुजरात के अहमदाबाद शहर में रविवार को सशस्त्र बलों में युवाओं की भर्ती के लिए घोषित केंद्र की ‘अग्निपथ’ योजना के विरोध में बिना अनुमति के एकत्रित हुए 14 लोगों को हिरासत में ले लिया गया. कुछ प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि वे ‘‘गांधीवादी’’ तरीके से इस योजना का विरोध करने के लिए एकत्रित हुए थे.
ये भी पढ़ें-