Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी दल अपने उम्मीदवारों के नाम या तो घोषित कर दिए हैं या नाम के ऐलान की प्रक्रिया अंतिम रूप में है. इस बीच गुजरात में बीजेपी के घोषित उम्मीदवार ने लोकसभा चुनाव न लड़ने का फैसला किया है. साबरकांठा से बीजेपी के उम्मीदवार भीखाजी दुधाजी ठाकोर (Bhikaji Dudhaji Thakor) ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. 


गुजरात के साबरकांठा से बीजेपी के उम्मीदवार भीखाजी ठाकोर ने निजी कारणों का हवाला देते हुए चुनाव न लड़ने का फैसला किया है. भीखाजी ठाकोर ने कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं. गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री अमर सिंह चौधरी के बेटे डॉ. तुषार चौधरी इस सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं.


भीखाजी दुधाजी ठाकोर का चुनाव लड़ने से इनकार


गुजरात के साबरकांठा से बीजेपी ने भीखाजी दुधाजी ठाकोर को टिकट दिया था लेकिन अचानक उन्होंने चुनाव न लड़ने का फैसला किया. ऐसे में बीजेपी के सामने दुविधा खड़ी हो गई है. गुजरात में बीजेपी ने लोकसभा की 26 में से 22 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए थे लेकिन अब वडोदरा और साबरकांठा से उम्मीदवारों के चुनाव लड़ने से इनकार के बाद पार्टी के सामने दूसरे उम्मीदवार को उतारने की चुनौती है.


वडोदरा से रंजनबेन भट्ट ने भी किया मना


गुजरात में वडोदरा से सांसद रंजनबेन भट्ट ने भी लोकसभा चुनाव लड़ने से साफ तौर से इनकार कर दिया है. रंजनबेन भट्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर निजी कारणों के चलते चुनाव नहीं लड़ने की बात कही है. बीजेपी ने रंजनबेन भट्ट को वडोदरा सीट से तीसरी बार मौका दिया था. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में रंजनबेन भट्ट ने इस सीट पर शानदार जीत हासिल की थी. 


बता दें कि गुजरात में लोकसभा की कुल 26 सीटें हैं. गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण में 7 मई को वोट डाले जाएंगे. वहीं, गुजरात समेत देशभर की सभी सीटों के लिए वोटो की गिनती 4 जून को होगी और इस दिन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा.


ये भी पढ़ें:


Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के 22 नेता, 400 से ज्यादा कार्यकर्ता BJP में शामिल, सांसद पूनम माडम ने किया ये बड़ा दावा