Bhuj Pakistani Boats: भुज में बीएसएफ की कार्रवाई, सात पाकिस्तानी नौकाएं की जब्त, दो मछुआरे गिरफ्तार
Gujarat BSF: बीएसएफ ने भुज में बड़ी कार्रवाई की है. बीएसएफ ने भुज में सात पाकिस्तानी नौकाएं जब्त की हैं और दो पाकिस्तानी मछुआरों को भी पकड़ा है.
![Bhuj Pakistani Boats: भुज में बीएसएफ की कार्रवाई, सात पाकिस्तानी नौकाएं की जब्त, दो मछुआरे गिरफ्तार Bhuj BSF seizes seven Pakistani boats two fishermen arrested officers are questioning Bhuj Pakistani Boats: भुज में बीएसएफ की कार्रवाई, सात पाकिस्तानी नौकाएं की जब्त, दो मछुआरे गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/12/3adf9b65b64910f296240299e8ed4aa41665587504480359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Border Security Force: सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) ने गुजरात (Gujarat) के भुज (Bhuj) में हरामीनाला (Harami Nala) इलाके से सात पाकिस्तानी नौकाएं (Pakistani Boats) जब्त की हैं. इसके अलावा 2 पाकिस्तानी मछुआरों (Pakistani Fisherman) को भी गिरफ्तार किया गया है. जवानों द्वारा 2 दिनों से चलाए जा रहे तलाशी अभियान के दौरान ये सफलता मिली है. बीएसएफ (BSF) ने बताया कि नालिया वायु सेना स्टेशन (Nalia Air Force Station) ने उन्हें सोमवार को जानकारी दी थी कि कुछ पाकिस्तानी नौकाएं और मछुआरों को भारत की सीमा में आते हुए देखा गया है.
सात पाकिस्तानी नौकाएं बरामद
इसके बाद 10 अक्टूबर से शुरू हुए एक तलाशी अभियान में हरामी नाला के सामान्य क्षेत्र में पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नौकाओं की संदिग्ध आवाजाही का पता चला. इसके बाद बीएसएफ के खोज दल ने सात पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नौकाओं को बरामद किया है.
पकड़े गए दो पाकिस्तानी मछुआरे
इसके अलावा पूरे ऑपरेशन में दो पाकिस्तानी मछुआरों को भी पकड़ा गया है. वहीं जब्त की गई नौकाओं की पूरी तरह से तलाशी ली गई और नावों से कुछ मछली, मछली पकड़ने के जाल, जेरी के डिब्बे, खाद्य पदार्थ, बर्फ के साथ आइसबॉक्स और मछली पकड़ने के उपकरण को छोड़कर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.
पूछताछ में जुटे अधिकारी
फिलहाल बीएसएफ और अन्य एजेंसियां पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिकों से पूछताछ कर उनके मकसद और बाकी साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही हैं. वहीं इलाके में 2 दिनों की सघन तलाशी के बाद आज सुबह तलाशी अभियान बंद कर दिया गया है. बता दें, गुजरात में अक्सर बीएसएफ की कार्रवाई में पाकिस्तानी मछुआरे पकड़े जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)