PM Modi In Gujarat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात के भुज में केके पटेल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल (KK Patel Super Specialty Hospital) राष्ट्र को समर्पित करेंगे. अस्पताल का निर्माण श्री कच्छी लेवा पटेल समाज, भुज द्वारा किया गया है. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO)ने बताया कि, 200 बिस्तरों का यह अस्पताल कच्छ का पहला चैरिटेबल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल है. 


पीएम ने क्या कहा
एक ट्वीट में पीएम ने कहा है, ''कल यानी 15 अप्रैल को सुबह 11 बजे भुज के केके पटेल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा. अस्पताल कच्छ में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे में उल्लेखनीय वृद्धि करेगा. मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं.''


Jhansi News: केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का पश्चिम बंगाल की सीएम पर बड़ा हमला, कहा- उनका नाम ममता नहीं 'क्रूरता' हो


क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी
पीएमओ ने बताया कि, इस अस्पताल में इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी (कैथलैब), कार्डियोथोरेसिक सर्जरी, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, न्यूक्लियर मेडिसिन, न्यूरो सर्जरी, जॉइंट रिप्लेसमेंट और अन्य सहायक सेवाएं जैसे प्रयोगशाला, रेडियोलॉजी जैसी सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं दी की जाएंगी. इस अस्पताल से इस क्षेत्र के लोगों के लिए मेडिकल सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं सस्ती दरों पर आसानी से उपलब्ध होंगी.


तीन दिवसीय दौरे पर भी जाएंगे
बता दें कि पीएम मोदी 18,19 और 20 अप्रैल को अपने तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात में रहेंगे. वे 18 अप्रैल को शाम साढ़े पांच बजे गुजरात पहुंचेंगे.  इस दौरे के दौरान वे बनासकाठा में तीन लाख महिलाओं को सम्बोधित करेंगे. पीएम मोदी का ये दौरा बहुत अहम माना जा रहा है क्योंकि राज्य में इसी साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसके पहले पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किये जाने के एक दिन बाद यानी 11 मार्च को पीएम ने राज्य की यात्रा की थी.


UP News: उत्तर प्रदेश में बड़ा फेरबदल, इन 14 आईपीएस अफसरों के तबादले, यहां देखें पूरी लिस्ट