गुजरात में 300 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा 'आंजणा धाम', CM भूपेन्द्र पटेल ने रखी आधारशिला
Gujarat News: गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि 'आंजणा धाम' का शिलान्यास सिर्फ किसी परिसर के निर्माण की आधारशिला नहीं है, बल्कि समृद्ध और शक्तिशाली समाज के निर्माण की दिशा में ठोस पहल है.
Gujarat Aanjana Dham News: गुजरात में रविवार (05 जनवरी) को 'आंजणा धाम' का शिलान्यास किया गया. प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और राज्य विधानसभा अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी ने अहमदाबाद-मेहसाणा राजमार्ग पर जमीयतपुरा गांव के पास भव्य 'आंजणा धाम' की आधारशिला रखी. इसमें 300 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
समारोह में भारत और विदेश से डोनर, ट्रस्टियों और आंजना समुदाय के सदस्यों की भागीदारी देखी गई. इस मौके पर राज्यपाल देवव्रत ने केंद्र को न केवल शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने बल्कि युवाओं में सांस्कृतिक मूल्यों को स्थापित करने की जरूरत पर जोर दिया.
PHOTO | Gujarat Governor Acharya Devvrat, Gujarat CM Bhupendra Patel, and Gujarat Assembly Speaker Shankarbhai Chaudhary laid the foundation stone of the grand ₹300 crore 'Aanjana Dham' near Jamiyatpura village on the Ahmedabad-Mehsana Highway. The ceremony saw the participation… pic.twitter.com/wWbQMh5bww
— Press Trust of India (@PTI_News) January 5, 2025
सशक्त समाज के लिए आंजणा धाम खास पहल- भूपेंद्र पटेल
वहीं, गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल ने इस परियोजना को एक प्रगतिशील और सशक्त समाज के निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य और नशामुक्ति पहल को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम बताया. उन्होंने कहा, ''देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान है. आंजणा समुदाय के लोगों के लिए भव्य 'आंजना धाम' का निर्माण किया जाएगा.''
#WATCH | Gandhinagar | Gujarat CM Bhupendra Patel addresses the foundation stone laying ceremony of Anjana Dham. https://t.co/e6uOvRvioo pic.twitter.com/Pr1gA3FVRv
— ANI (@ANI) January 5, 2025
साथ ही मुख्यमंत्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि यह शिलान्यास या भूमिपूजन सिर्फ किसी परिसर के निर्माण की आधारशिला नहीं है, बल्कि समृद्ध और शक्तिशाली समाज के निर्माण की दिशा में खास पहल है.
अहमदाबाद-मेहसाणा हाईवे पर कलोल के निकट जमीयतपुरा गांव के पास 300 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले भव्य ‘आंजणा धाम’ के शिलान्यास के मौके पर नेताओं ने दान दाताओं का सम्मान भी किया.
ये भी पढ़ें:
Surat Suicide: सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर CISF जवान ने खुद को मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत