Independence Day: सीएम भूपेंद्र पटेल ने वलसाड में किया ध्वजारोहण, बोले- 'अमृतकाल को कर्तव्य काल में बदलने...'
Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ पर गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने गांधीनगर में, जबकि कांग्रेस अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल ने अहमदाबाद में ध्जारोहण किया.
Independence Day in Gujarat: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मंगलवार (15 अगस्त) को लोगों से ‘अमृतकाल’ को ‘कर्तव्य काल’ में बदलने और भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर एवं विकसित देश बनाने का संकल्प लेने की अपील की. सीएम भूपेंद्र पटेल ने 77वें स्वतंतत्रा दिवस के अवसर पर दक्षिण गुजरात के वलसाड जिले में एक कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया.
पूरे गुजरात में लोगों ने धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया. इस दौरान कई आवासीय और वाणिज्यिक भवनों को तिरंगे से सजा हुआ देखा गया. कई सरकारी, निजी संस्थानों और कंपनियों ने भी ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया. कई आवासीय सोसायटियों में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया .
बिपरजॉय को लेकर भूपेंद्र पटेल ने किया ये दावा
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने यह कहते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियों को जताने की कोशश की कि, 'वह चक्रवात बिपरजॉय के दौरान ‘किसी की भी मौत नहीं होने’ देने के लक्ष्य को हासिल करने में सफल रहे हैं. उन्होंने कहा कि चक्रवात बिपरजॉय के दौरान समयबद्ध तरीके से एक लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.
अमृत काल को कर्तव्य काल में बदलने की अपील
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि, 'भारत की विकास यात्रा अमृत काल में कदम रख चुकी है. हम सभी ‘अमृत काल‘ को ‘कर्तव्य काल’ में बदलने और भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित देश बनाने का संकल्प लें.' उन्होंने कहा कि, 'औपनिवेशक मानसिकता को उखाड़ फेंकने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को साकार करें.'
कांग्रेस और बीजेपी कार्यलयों फहराया गया तिरंगा
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने गुजरात की राजधानी गांधीनगर में प्रदेश पार्टी मुख्यालय ‘कमलम’ में तिरंगा फहराया. इस दौरान उन्होंने हर नागिरिक से देश को आगे ले जाने का संकल्प लेने की अपील की.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने प्रदेश के पार्टी नेताओं की उपस्थिति में अहमदाबाद में पार्टी मुख्यालय में ध्वजारोहण किया. राज्य में विद्यालयों और महाविद्यालयों में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें: Gujarat: तिरंगे के ‘अपमान’ वाला ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद पुलिस ने मौलवी को हिरासत में लिया, मुकदमा दर्ज