मोरबी में बाइकर्स ने लहराए फिलिस्तीनी झंडे, वीडियो वायरल होने के बाद जांच शुरू, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस
Morbi News:मोरबी में बाइकर्स ने फिलिस्तीनी झंडे लहराए जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
![मोरबी में बाइकर्स ने लहराए फिलिस्तीनी झंडे, वीडियो वायरल होने के बाद जांच शुरू, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस Bikers waved Palestinian flags in Morbi investigation started after video went viral मोरबी में बाइकर्स ने लहराए फिलिस्तीनी झंडे, वीडियो वायरल होने के बाद जांच शुरू, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/12/748512addf01ccc13c1200af07e607cd1715478797523584_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat News: गुजरात के मोरबी जिले की पुलिस ने उस वायरल वीडियो के सिलसिले में जांच शुरू की है जिसमें कथित तौर पर एक सड़क यात्रा के दौरान मोटरसाइकिलों पर फिलिस्तीन ध्वज लगे हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि वीडियो में गुजरात-36 नंबर प्लेट वाली तीन मोटरसाइकिलों पर फिलिस्तीन ध्वज बंधे देखे जा सकते हैं, जिससे पता चलता है कि ये मोटरसाइकिलें मोरबी आरटीओ (क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय) के साथ पंजीकृत हैं.
मोरबी के रहने वाले हैं मोटरसाइकिल सवार
मोरबी जिले के पुलिस अधीक्षक राहुल त्रिपाठी ने कहा, ‘‘मोरबी पुलिस ने इन मोटरसाइकिल सवारों की पहचान करने और फिलिस्तीन के ध्वज लगाने के उनके उद्देश्य की जांच शुरू की है. राहुल त्रिपाठी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि सभी मोटरसाइकिल सवार मोरबी के थे, लेकिन वीडियो पड़ोसी कच्छ जिले में कहीं फिल्माये गए थे. उन्होंने कहा, हम सभी तथ्यों की जांच कर रहे हैं.
बाइकर्स की पहचान के लिए CCTV खंगाल रही पुलिस
पुलिस के अनुसार, बाइकर्स की संख्या तीन से चार हो सकती है. पुलिस का कहना है कि अभी बाइकर्स की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस बाइकर्स की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगालने में लगी हुई है. वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वॉटर पार्क में लगाए थे ‘फिलिस्तीन जिंदाबाद’ के नारे
बता दें कि अभी पिछले महीने गुजरात के सूरत के पूना क्षेत्र का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ था. जिसमें 2 युवक फिलिस्तीन के झंडे वाली टी-शर्ट पहनकर वॉटर पार्क में घुस गए थे. जब उन्हें सिक्योरिटी स्टाफ ने वॉटर पार्क में घुसने से रोका तो उन्होंने उसे पीट-पीट कर घायल कर दिया. आरोपियों ने वॉटर पार्क में घुसने के बाद फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाए. इसके साथ ही टी-शर्ट उतारकर हवा में लहराना शुरू कर दिया. फिर मामले में 15 लोगों को खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और उन्हें हिरासत में ले लिया गया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)