Gujarat News: गुजरात की सीमा से सिर्फ 60 किलोमीटर दूर मिला अरबों डॉलर का 'खजाना', जानिए क्या है पाकिस्तान कनेक्शन?
Gujarat News: गुजरात की सीमा से सिर्फ 60 किलोमीटर दूर अरबों डॉलर का खजाना मिला है जो इलाका पकिस्तान के सिंध प्रान्त में पड़ता है जिससे अब पकिस्तान की किस्मत बदल जाएगी. आइये जानते हैं
Gujarat News: गुजरात राज्य के बॉर्डर से केवल 60 किलोमीटर दूर पाकिस्तान के हाथ कोयले का खज़ाना लग गया है. जिसकी वजह से अब पाकिस्तान की किस्मत बदल जाएगी. यह काले सोने का खजाना गुजरात के 60 किलोमीटर दूर थारपार्कर इलाके में मिला है जो अब पाकिस्तान में है. इस कोयले के खजाने की कीमत अरबों डोलर बतायी जा रही है.
पाकिस्तान के लिए एक बड़ी उपलब्धि
इस खजाने की घोषणा खुद पाकिस्तान के सिंध प्रांत सरकार ने की है. पाकिस्तान के सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह ने इसे पाकिस्तान के लिए एक बड़ी उपलब्धि बतायी है. उन्होंने आगे कहा कि 'कहा जाता था कि थार पाकिस्तान की किस्मत बदल देगा और अब यह नारा हकीकत बन गया है. यह खोज थार कोल फील्ड ब्लॉक 1 में मिट्टी की खुदाई के दौरान की गई है. साथ ही पाकिस्तानी अख़बार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून में भी इसका ज़िक्र किया गया है. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंध के थार इलाके में चीनी कंपनी ने कोयले का विशाल भंडार खोजा है और दावा किया गया है कि, यहां पर करीब 3 अरब टन कोयले का भंडार धरती अपने अंदर छिपाए हुए है.
कोयले का सालाना उत्पादन 9 अरब टन
इस बीच सिंध प्रांत के ऊर्जा मंत्री इम्तियाज अहमद शेख ने पूरे देश को बधाई देते हुए कहा कि, पहले चरण में कोयले का सालाना उत्पादन 9 अरब टन होगा.वहीं, सिंध प्रांत के मंत्री अहमद शेख ने कहा कि, कोयले का जो विशालकाय भंडार मिला है, इससे पाकिस्तान के राष्ट्रीय खजाने को अरबों डॉलर मिलेंगे. आपको बता दें कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत में जहां कोयले का विशाल भंडार मिला है, वो भारत के गुजरात राज्य की सीमा से सिर्फ 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
यह भी पढ़ें:-