Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में चुनावी बिगुल बज चुका है. गुजरात में दो चरणों में चुनाव संपन्न कराये जायेंगे. बीजेपी ने गुजरात में काफी सोच विचार के बाद अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी अपने उम्मीदवारों के नामों को फाइनल करने के लिए कई दिनों से बैठक कर रही थी और नेताओं से फीडबैक ले रही थी. जानिए किसे कहां से टिकट मिला है. रविंद्र जड़ेजा की पत्नी को टिकट मिला है. मोरबी के मौजूदा विधायक का टिकट कटा है.
कांतिलाल भाई को मोरबी से टिकट मिला है. रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को जामनगर उत्तर से टिकट मिला है. गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया से चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हार्दिक पटेल को विधानसभा विरामगाम से बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम ने गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 160 सीटों के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी को माजुरा सीट से मैदान में उतारा गया है. बीजेपी ने 182 सीटों वाले गुजरात में पहली लिस्ट में 160 नामों की घोषणा की गई है.
गौरतलब है कि गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी, पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल और पूर्व वरिष्ठ मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा और प्रदीप सिंह जडेजा इस बार चुनाव मैदान से बाहर हो गए हैं. उन सभी ने कहा कि 'दूसरों' को मौका दिया जाना चाहिए. बता दें, गुजरात में दो चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. पहले चरण के लिए एक दिसंबर को और दूसरे चरण के लिए पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे.
किसे कहां से मिला टिकट?
बीजेपी ने मांडवी से अनिरुद्ध दवे, भुज से केशवलाल शिवदासभाई पटेल, बढवाण से जिग्नाबेन संजयभाई पंड्या, मोरबी से कांतिलाल शिवलाल अमृतिया, राजकोट पूर्व से उदयकुमार प्रभातभाई कानगढ़ जामनगर ग्रामीण से राघवजीभाई हंसराजभाई पटेल, द्वारका से पबुभा वीरमभा मानेक, जूनागढ़ से संजयभाई कृष्णदास कोरडीया, सोमनाथ से मानसिंह मेरामनभाई परमार, तलाला से भगवानभाई धनाभाई बराड़, बोटाद से धनश्यामभाई प्रागजीभाई वीराणी और वलसाड से भरतभाई किकुभाई पटेल को टिकट दिया है.
1 दिसंबर को 89 सीटों पर और 5 दिसंबर को शेष 93 सीटों पर वोटिंग होगी. पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 14 नवंबर है जबकि दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर है.