Gujarat: 'कांग्रेस पूरे देश में टूट चुकी है और क्षेत्रीय पार्टियों का कोई...' भरुच सीट को लेकर बीजेपी सांसद का हमला
Bharuch Lok Sabha Seat: बीजेपी सांसद मनसुख वसावा ने कहा कि कांग्रेस लंबे समय से बीजेपी के खिलाफ गठबंधन करते रहे हैं, लेकिन कभी सफल नहीं हुए. वो चुनाव तक भी टिक नहीं पाएंगे.
![Gujarat: 'कांग्रेस पूरे देश में टूट चुकी है और क्षेत्रीय पार्टियों का कोई...' भरुच सीट को लेकर बीजेपी सांसद का हमला BJP MP From Bharuch Mansukh Vasava Says On Congress AAP Alliance Gujarat Lok Sabha Election Gujarat: 'कांग्रेस पूरे देश में टूट चुकी है और क्षेत्रीय पार्टियों का कोई...' भरुच सीट को लेकर बीजेपी सांसद का हमला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/24/c778060f5091569577435abf7bb594751708779238696957_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Lok Sabha Election: लोकसभा का चुनाव नजदीक आते ही सभी दलों के नेता सक्रिय दिख रहे हैं. सभी पार्टियां अपने-अपने हिसाब से दूसरे दलों से मेल जोल करने में लगी है. इस बीच गुजरात में भरुच लोकसभा सीट पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सहमति बनने को लेकर बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी सांसद मनसुख वसावा (Mansukh Vasava) ने कहा कि भरूच लोकसभा सीट पर 'आप' और कांग्रेस ने गठबंधन किया है, इससे बीजेपी पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.
भरूच से बीजेपी सांसद मनसुख वसावा ने हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पूरे देश में टूट चुकी है. क्षेत्रीय पार्टियों का कोई आधार नहीं है. वे (कांग्रेस) लंबे समय से बीजेपी के खिलाफ गठबंधन करते रहे हैं, लेकिन कभी सफल नहीं हुए. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी वे चुनाव तक भी टिक नहीं पाएंगे.
AAP और कांग्रेस का गठबंधन सफल नहीं होगा-बीजेपी
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गुजरात में आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर आपसी सहमति बन गई है. गुजरात में आम आदमी पार्टी दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी. भरूच से चैतर वसावा जबकि भावनगर से उमेश मकवाणा को आम आदमी पार्टी चुनावी मैदान में उतारने जा रही है. भरूच से बीजेपी सांसद मनसुख वसावा का कहना है कि इन दोनों का गठबंधन कभी सफल नहीं होगा.
#WATCH | Narmada, Gujarat: On Congress-AAP alliance on Bharuch seat, BJP MP from Bharuch Mansukh Vasava says, "In Bharuch Lok Sabha seat, AAP and the Congress have made an alliance, this is not going to affect the BJP at all. The Congress is broken in the whole country. The… pic.twitter.com/IPJv6JhpQ6
— ANI (@ANI) February 24, 2024
फैसल पटेल भी थे नाराज
इससे पहले गुजरात की भरूच लोकसभा सीट आम आदमी पार्टी को दिए जाने को लेकर कांग्रेस के अंदर ही मतभेद के स्वर उठ रहे थे. अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल (Faisal Patel) ने कांग्रेस आलाकमान को साफ तौर से चेतावनी देते हुए कहा था कि यदि भरूच लोकसभा सीट (Bharuch Lok Sabha Seat) पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार उतारे जाते हैं तो न तो पार्टी का कार्यकर्ता और न मैं खुद ही उस प्रत्याशी का समर्थन करेंगे. पहले इस सीट से अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल के भी चुनाव लड़ने की चर्चा हो रही थी.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)