Gujarat Lok Sabha Election: लोकसभा का चुनाव नजदीक आते ही सभी दलों के नेता सक्रिय दिख रहे हैं. सभी पार्टियां अपने-अपने हिसाब से दूसरे दलों से मेल जोल करने में लगी है. इस बीच गुजरात में भरुच लोकसभा सीट पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सहमति बनने को लेकर बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी सांसद मनसुख वसावा (Mansukh Vasava) ने कहा कि भरूच लोकसभा सीट पर 'आप' और कांग्रेस ने गठबंधन किया है, इससे बीजेपी पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.


भरूच से बीजेपी सांसद मनसुख वसावा ने हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पूरे देश में टूट चुकी है. क्षेत्रीय पार्टियों का कोई आधार नहीं है. वे (कांग्रेस) लंबे समय से बीजेपी के खिलाफ गठबंधन करते रहे हैं, लेकिन कभी सफल नहीं हुए. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी वे चुनाव तक भी टिक नहीं पाएंगे.


AAP और कांग्रेस का गठबंधन सफल नहीं होगा-बीजेपी


आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गुजरात में आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर आपसी सहमति बन गई है. गुजरात में आम आदमी पार्टी दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी. भरूच से चैतर वसावा जबकि भावनगर से उमेश मकवाणा को आम आदमी पार्टी चुनावी मैदान में उतारने जा रही है. भरूच से बीजेपी सांसद मनसुख वसावा का कहना है कि इन दोनों का गठबंधन कभी सफल नहीं होगा.




फैसल पटेल भी थे नाराज


इससे पहले गुजरात की भरूच लोकसभा सीट आम आदमी पार्टी को दिए जाने को लेकर कांग्रेस के अंदर ही मतभेद के स्वर उठ रहे थे. अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल (Faisal Patel) ने कांग्रेस आलाकमान को साफ तौर से चेतावनी देते हुए कहा था कि यदि भरूच लोकसभा सीट (Bharuch Lok Sabha Seat) पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार उतारे जाते हैं तो न तो पार्टी का कार्यकर्ता और न मैं खुद ही उस प्रत्याशी का समर्थन करेंगे. पहले इस सीट से अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल के भी चुनाव लड़ने की चर्चा हो रही थी.


ये भी पढ़ें:


Lok Sabha Elections: भरूच सीट AAP को मिलने पर सामने आई पार्टी उम्मीदवार चैतर वसावा की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?