Gujarat BJP Candidates 2022 List: गुजरात में BJP के 38 विधायकों का कटा टिकट, 69 मौजूदा MLA को फिर मिला मौका, इन बड़े नेता का नाम लिस्ट में नहीं
Gujarat BJP Candidate First List: BJP ने कैंडिडेट की जो लिस्ट आज जारी की इसमें उसने अपने 69 विधायकों को टिकट दिया है और 38 विधायकों का टिकट काट दिया है. इनकी जगह पर 38 नए चेहरों को मौका दिया गया है.
बीजेपी (BJP) ने गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022) के लिए अपने 160 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया. इस सूची में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, कांग्रेस छोड़कर आए हार्दिक पटेल और क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा का नाम शामिल है. सूची को बीजेपी महासचिव भूपेंद्र यादव ने अहमदाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया. बीजेपी ने अभी 22 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान नहीं किया है. गुरुवार को जिन कैंडिडेट के नाम जारी किए गए उनमें से 84 पहले चरण के उम्मीदवार हैं.
बीजेपी ने गुजरात में 38 विधायकों का टिकट काटा
बीजेपी ने कैंडिडेट की जो लिस्ट आज जारी की इसमें उसने अपने 69 विधायकों को टिकट दिया है और 38 विधायकों के टिकट काट दिया है. इनकी जगह पर 38 नए चेहरों को मौका दिया गया है. जिन विधायकों के टिकट काटे गए हैं, उनमें विजय रुपाणी, नितिन पटेल, भूपेंद्र सिंह चूड़ासमा, आरसी फलदू, प्रदीप सिंह जडेजा, सौरभ पटेल ने पार्टी को पत्र लिखकर चुनाव न लड़ने की बात कही थी. बीजेपी अध्यक्ष को लिखे पत्र में इन विधायकों ने कहा है कि वे पार्टी के लिए काम करते रहेंगे.
बीजेपी की लिस्ट 30 अक्टूबर को हुए मोरबी पुल हादसे का भी असर दिखाई दिया है. बीजेपी ने मोरबी के विधायक ब्रजेश मेरजा को टिकट नहीं दिया है. उनकी जगह कांतिलाल भाई को टिकट दिया गया है. बीजेपी की इस सूची में 2017 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े सात उम्मीदवारों का भी नाम है. इस सूची में 14 महिलाओं को टिकट दिया गया है.
कितने चरण में होगा गुजरात विधानसभा का चुनाव
गुजरात की 182 विधानसभा सीटों वाले गुजरात में दो चरणों एक और पांच दिसंबर को दो चरणों में मतदान कराया जाएगा. चुनाव नतीजे आठ दिसंबर को आएंगे. उसी दिन हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आएंगे. बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने बुधवार शाम हुई बैठक में इन उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई थी. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ें