BJP Star Campaigners List: बीजेपी ने गुजरात के लिए जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पीएम मोदी समेत ये नेता करेंगे रैली
BJP Star Campaigners List Gujarat: गुजरात की 26 सीटों पर होने जा रहे लोकसभा चुनाव और कुछ विधानसभा सीटों पर होने जा रहे चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों का नाम जारी कर दिया है.
![BJP Star Campaigners List: बीजेपी ने गुजरात के लिए जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पीएम मोदी समेत ये नेता करेंगे रैली BJP Star Campaigners List for gujarat lok sabha election 2024 PM Narendra Modi Will Do Rally Also BJP Star Campaigners List: बीजेपी ने गुजरात के लिए जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पीएम मोदी समेत ये नेता करेंगे रैली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/14/6f19761366a350f4dd898fcdb145ee211713074795828490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat BJP Star Campaigners List: बीजेपी ने गुजरात लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) और विधानसभा की कुछ सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए अपने स्टार कैम्पेनर की लिस्ट जारी की है. पीएम मोदी (PM Modi) और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत 40 स्टार कैम्पेनर गुजरात में लोकसभा चुनाव का प्रचार करते नजर आएंगे. स्टार प्रचारकों की सूची में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह का नाम भी शामिल है.
स्टार कैम्पेनर की सूची में केंद्रीय मंत्रियों के अलावा बीजेपी शासित राज्यों के सीएम के भी नाम हैं. इसके अलावा पूर्व सीएम और गुजरात के स्थानीय नेताओं और मंत्रियों को प्रचारक बनाया गया है. आइए जानते हैं बीजेपी की सूची में किन-किन के नाम हैं...
1. पीएम नरेंद्र मोदी
2. जगत प्रकाश नड्डा
3. अमित शाह
4. राजनाथ सिंह
5. नितिन गडकरी
6. स्मृति ईरानी
7.एस जयशंकर
8.अर्जुन मुंडा
9. डॉ. भारती पवार
10. सीएम योगी आदित्यनाथ
11. सीएम भजन लाल शर्मा
12.देवेंद्र फडणवीस
13 सीएम मोहन यादव
14. सीएम हिमंता बिस्वा सरमा
15. के. अन्नामलाई
16.मनोज तिवारी
17. सीएम विष्णु देव साय
18. सीएम भूपेंद्र पटेल
19. सी आर पाटिल
20. रत्नाकर
21. विजय रूपाणी
22. पुरुषोत्तम रूपाला
23. मनसुख मंडाविया
24. नितिन पटेल
25. गोर्धनभाई जदाफिया
26 भारत बोघारा
27. रजनी पटेल
28. रघु हम्बल
29 रुषिकेश पटेल
30.कुंवर बवालिया
31. भानूबेन बबारिया
32. हर्ष सांघवी
33. आई के जडेजा
34. प्रशांत कोराट
35. गौतम गेडिया
36. दीपिका सरादवा
37. रमिलाबेन बारा
38. रामभाई मोकारिया
39. अल्पेश ठाकुर
40 परिंदु भगत
गुजरात में लोकसभा की 26 सीटें हैं. बीजेपी ने 14 निवर्तमान सांसदों के टिकट काट दिए हैं तो वहीं 12 सांसदों को दोबारा टिकट दिया गया है. गुजरात में केवल चार महिलाओं को ही बीजेपी ने टिकट दिया है. उधर, कांग्रेस और आप के बीच गुजरात में गठबंधन हुआ है, जिसके तहत कांग्रेस 24 और आप दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
गुजरात की सभी सीटों पर 7 मई को मतदान कराया जाएगा. इसके लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचार में जुटे हुए हैं. वहीं, स्टार कैम्पेनर की ओर से प्रचार किए जाने से प्रत्याशियों को अपने क्षेत्र में और मजबूती मिलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- Congress Candidate List: गुजरात की चार सीटों पर कांग्रेस ने उतारे उम्मीदवार, राजकोट से इसे बनाया प्रत्याशी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)