Botad Crime News: गुजरात के बोटाद में एक आठ साल की मासूम बच्ची का रविवार को अपहरण करके रेप किया गया. पुलिस को रात में बच्ची का शव बोटाद शहर से मिला. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. जांच अधिकारी वीबी देसाई ने आईएएनएस को बताया कि पीड़िता शाम करीब 4.30 बजे यह कहकर घर से निकली थी कि वह गिरती पतंगों को पकड़ने जा रही है. जब वह बच्ची सूर्यास्त तक नहीं लौटी तो उसके परिवार के सदस्यों ने उसकी तलाश शुरू की. परिवार के सदस्यों ने पुलिस को भी बच्ची के लापता होने की जानकारी दी. पुलिस को भगवानपुरा इलाके में एक सुनसान जगह पर कुछ झाड़ियों में बच्ची का शव मिला.
मुंह में भरा हुआ था प्लास्टिक
अधिकारी ने कहा, जब पुलिस को रात 9 बजे के आसपास लड़की का शव मिला तो वह अर्धनग्न थी. उसके मुंह में प्लास्टिक भरा हुआ था, उसके शरीर पर मारपीट के निशान भी थे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सोमवार दोपहर को देवीपूजक समुदाय के लोगों ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने और उसे कड़ी सजा देने की मांग को लेकर बोटाद कस्बे में धरना दिया.
वडोदरा में सड़क हादसा
राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर वर्ना के पास बीते दिनों एक हादसा हुआ है. चार पहिया वाहन और कंटेनर के बीच ये भीषण हादसा हुआ है. एक परिवार अहमदाबाद से चार पहिया वाहन से मुंबई जा रहा था. चार पहिया वाहन में 5 लोग सवार थे.इस हादसे में तीन की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद वाराणसी पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आगे की कार्रवाई की, जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है.
मृतक का नाम
(1) महेशभाई नानजीभाई उम्र 44 साल
(2) नियति गोंदलिया उम्र 12 साल
(3) संगीताबेन मितेशभाई