Gujarat Poisonous liquor: गांधीनगर के डीजीपी आशीष भाटिया ने गुजरात में जहरीली शराब को लेकर हुई मौतों की जानकारी दी है. डीजीपी आशीष भाटिया ने बताया कि, बोटाद में नकली शराब मामले में कुल 28 लोगों की मौत हुई है. लोगों ने केमिकल को सीधे पानी में मिलाकर इसका सेवन किया है. बरवाला, रानपुर और अहमदाबाद ग्रामीण में 3 FIR दर्ज की गई हैं. इस मामले में कड़ी जांच के लिए स्थानीय पुलिस एसआईटी (SIT) का गठन करेगी.


अस्पताल में 40 लोगों का चल रहा है इलाज
जानकारी देते हुए उन्होंने आगे कहा, इस मामले में धारा 302, 207, 328 आईपीसी के तहत कार्रवाई की जाएगी. गुजरात में जहरीली शराब से 28 लोगों की जान चली गई है और इस वक्त अस्पताल में 40 लोग भर्ती हैं जिसका इलाज चल रहा है. उन्होंने केमिकल को लेकर भी जानकारी दी. उन्होंने कहा, इस मामले में गोदाम से माल चोरी करके सप्लाई किया गया था. 600 लीटर केमिकल बिका है जिसमें से 450 लीटर को बरामद कर लिया गया है. 40 हजार में मिथेनॉल केमिकल बेचा गया था.


Arvind Kejriwal Gujarat Visit: सीएम केजरीवाल ने सोमनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, जहरीली शराब के पीड़ितों को लेकर कही ये बात


कहां से कितने लोगों की हुई मौत
भाटिया ने कहा कि जहरीली शराब के सेवन से अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है. उनमें से 22 बोटाद जिले के विभिन्न गांवों के थे, जबकि छह लोग पड़ोसी अहमदाबाद जिले के थे. इसके अलावा, 45 से अधिक लोग वर्तमान में भावनगर, बोटाद और अहमदाबाद के अस्पतालों में भर्ती हैं.

कितने लोगों के खिलाफ मामला हुआ दर्ज
भाटिया ने कहा, ‘‘फोरेंसिक विश्लेषण से पता चला है कि पीड़ितों ने मिथाइल अल्कोहल का सेवन किया था. हमने हत्या और अन्य अपराधों के आरोप में 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और अधिकतर आरोपियों को पहले ही हिरासत में ले लिया है.’’ गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) और अहमदाबाद अपराध शाखा भी जांच में शामिल है.


इसे भी पढ़ें:


Monkeypox in Ahmedabad: अहमदाबाद में मंकीपॉक्स को लेकर प्रशासन अलर्ट, सिविल अस्पताल में बनाया गया आइसोलेशन वार्ड