Gujarat News: गुजरात में गश्त के दौरान BSF जवानों ने नौ पाकिस्तानी नौकाएं जब्त की, चलाया सर्च ऑपरेशन
Gujarat News:गुजरात में गश्त कर रहें बीएसएफ जवानों ने हरामी क्रिक क्षेत्र में नौ पाकिस्तानी नौकाएं जब्त की हैं जिसके बाद मामले की तह तक जाया गया. आइये जानते हैं
Gujarat News: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुरुवार सुबह गुजरात के कच्छ जिले के पास भारत-पाक समुद्री सीमा के साथ हरामी नाला क्रिक क्षेत्र में नौ पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नौकाओं को जब्त किया. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. उनके मुताबिक जब्ती के बाद, सुरक्षा एजेंसी ने यह पता लगाने के लिए क्रिक क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया कि क्या पड़ोसी देश से ऐसी और नौकाएं भारतीय जलक्षेत्र में प्रवेश की गयी हैं.
गश्त के दौरान बीएसएफ ने जब्त की नौ नौकाएं
बीएसएफ अधिकारी जीएस मलिक के मुताबिक रोज़ की तरह ही गश्त कर रहे बीएसएफ जवानों ने आकाश में कैमरा-माउंटेड यूएवी छोड़ा और हरामी नाला में मछली पकड़ने वाली नौ नौकाए देखी गई. बीएसएफ अधिकारीयों ने मौके पर पहुंचकर उन नावों को जब्त कर लिया. उन्होंने बताया कि जब्ती के बाद सुरक्षा एजेंसी ने यह पता लगाने के लिए खाड़ी क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया कि क्या पड़ोसी देश से ऐसी और कोई नौकाएं भारतीय जलक्षेत्र में घुसी हैं. अब तक किसी भी पाकिस्तानी मछुआरे को नहीं पकड़ा गया है क्योंकि इन नौकाओं पर सवार लोग बीएसएफ की मौजूदगी के बारे में जानने के बाद पाकिस्तान की ओर भाग गए होंगे.
निगरानी करने के लिए गांधीनगर से कच्छ पहुंचे हैं
मलिक ने आगे कहा कि नौ नावों की बरामदगी के बाद हमने खाड़ी क्षेत्र में एक तलाशी अभियान शुरू किया है क्योंकि हमें संदेह है कि कुछ और नावें भी हो सकती हैं. यह संभव है कि हमें पाकिस्तानी मछुआरे मिल जाएं जो हमारे जलक्षेत्र में घुसपैठ कर चुके हों. उन्होंने कहा कि वह नावों की बरामदगी के बाद क्रिक क्षेत्र में तलाशी अभियान की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करने के लिए गांधीनगर से कच्छ पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें:-
UP Election: पहले चरण का चुनाव अहम क्यों? कौन बनेगा पश्चिमी यूपी का सिकंदर?