Republic Day 2023: सीमा पर आतंकी मंसूबों को नाकाम करने के लिए भारत की प्रथम रक्षा पंक्ति यानी सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने भी कमर कस ली है. बीएसएफ ने गुजरात (Gujarat) में पाकिस्तान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ‘ऑपरेशन अलर्ट’ अभ्यास शुरू किया है. 7 दिनों के लिए बीएसएफ का ऑपरेशन अलर्ट 21 जनवरी से 28 जनवरी 2023 तक चलेगा. बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि ऑपरेशन अलर्ट अभ्यास भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा (India Pakistan International Border) पर सर क्रीक से कच्छ के रण और राजस्थान के बाड़मेर जिले तक किया जा रहा है. बीएसएफ ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राष्ट्र विरोधी नापाक मंसूबों को विफल करने के लिए ऑपरेशन अलर्ट अभ्यास किया जा रहा है.
अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के आस-पास चलेंगे विशेष अभियान
जानकारी के अनुसार, अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के आस-पास क्षेत्रों के साथ-साथ क्रीक और हरामी नाला में विशेष अभियान चलाए जाएंगे. इसके अलावा, विभिन्न ऑपरेशनल कार्यपद्धतियों की सटीकता एवं वैधता की जांच के साथ-साथ सीमावर्ती लोगों के साथ मेल मिलाप कार्यक्रम भी किए जाएंगे.
BSF अधिकारी 28 जनवरी तक बॉर्डर पर रहेंगे तैनात
बीएसएफ ने बताया कि हरामी नाला और क्रीक के इलाकों से अक्सर घुसपैठ की आशंका बनी रहती है. इसलिए इन इलाकों में पेट्रोलिंग बढ़ाने के साथ साथ इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस भी बढ़ा दिया गया है. इस दौरान सेक्टर हेड क्वार्टर के सभी अधिकारी 28 जनवरी तक बॉर्डर पर तैनात रहेंगे और जवानों की हौसला अफजाई करेंगे.
26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर ऑपरेशन अलर्ट
26 जनवरी गणतंत्र दिवस को देखते हुए बीएसएफ ने पाकिस्तान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है. सरहद पार से राष्ट्र विरोधी तत्वों के मंसूबों पर पानी फेरने की पुख्ता तैयारी है. ऑपरेशन अलर्ट अभ्यास के दौरान बीएसएफ अधिकारी पेट्रोलिंग करेंगे. बॉर्डर पर तारबंदी के नजदीक तैनात जवानों की अधिकारी हौसला अफजाई भी करेंगे.