Building Collapsed In Dwarka: गुजरात के द्वारका जिले में भारी बारिश की वजह से बड़ा हादसा हुआ है. यहां खंभालिया तालुका में एक एक घर ढह गया है. एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है और बचाव अभियान चलाया जा रहा है.


वडोदरा के एनडीआरएफ इंस्पेक्टर बिपिन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया, "तीन मंजिला इमारत ढहने की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. मलबे में दो से तीन लोगों के फंसे होने की आशंका है.''






रेस्क्यू ऑपरेशन जारी


उन्होंने आगे कहा, ''प्री मानसून को लेकर एनडीआरएफ की एक टीम पहले से यहां तैनात थी. जैसे ही हमें सिविल प्रशासन के द्वारा सूचना मिलने के बाद तुरंत हमारी टीम घटनास्थल के लिए निकल गई. वहां पर पहुंचने के बाद तुरंत ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया गया. हमारी टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है.''


कई गांवों में बाढ़


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों में सोमवार (22 जुलाई) को भारी बारिश हुई, जिससे कई गांवों में बाढ़ आ गई और संपर्क टूट गया और देवभूमि द्वारका जिले में फंसे तीन लोगों को बचाने के लिए भारतीय वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर को तैनात करना पड़ा. 


देवभूमि द्वारका जिले के कल्याणपुर तालुका में 12 घंटे की अवधि में 281 मिलीमीटर बारिश हुई. बाढ़ के कारण, कल्याणपुर के केशवपुरा और टंकारिया गांवों में फंसे आठ लोगों को NDRF की टीमों द्वारा बचाया गया.


देवभूमि द्वारका के कलेक्टर जीटी पंड्या ने कहा कि पनेली गांव में तीन अन्य लोग इस तरह से फंसे हुए थे कि एनडीआरएफ की टीम उन तक नहीं पहुंच सकी. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ), राजस्व विभाग और राज्य राहत आयुक्त के प्रयास से, एक इंडियन एयरफोर्स का हेलिकॉप्टर तैनात किया गया, जो उन्हें बचाकर जामनगर वायुसेना स्टेशन ले गया.


वहीं 30 जुलाई को अहमदाबाद, आनंद, पंचमहाल, दाहोद, बड़ोदरा और छोटा उदयपुर में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मछुआरों को 5 दिन तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.


ये भी पढ़ें:


Gujarat: गुजरात में तीन महीने में हटाए गए 503 अनधिकृत धार्मिक ढांचे, 28 को किया गया ट्रांसफर