Bullet Train Trail: बुलेट ट्रेन का ट्रायल 350 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से किया जाएगा, जो हवाई जहाज के टेक-ऑफ की गति के बराबर है. अधिकारियों ने कहा कि इस तरह का पहला ट्रायल 2026 में गुजरात में बिलिमोरा और सूरत के बीच आयोजित किया जाएगा. ट्रेनों की ऑपरेशनल स्पीड 320 किमी प्रति घंटे होगी. गुजरात में ट्रैक के काम के लिए 237 किलोमीटर के ठेके पहले ही दिए जा चुके हैं और बाकी 115 किलोमीटर के ठेके जल्द ही दिए जाएंगे.
कॉरिडोर की कुल लंबाई 508.17 किमी
अधिकारियों के मुताबिक वापी से साबरमती तक सभी आठ हाई स्पीड रेलवे स्टेशनों पर निर्माण कार्य विभिन्न चरणों में है. साबरमती में एचएसआर, मेट्रो, बीआरटी और दो भारतीय रेलवे स्टेशनों को एकीकृत करने वाले यात्री टर्मिनल हब के इस साल अगस्त तक पूरा होने की उम्मीद है. बुलेट ट्रेन कॉरिडोर की कुल लंबाई 508.17 किमी है और ट्रेन को अहमदाबाद और मुंबई के बीच यात्रा करने में लगभग 2 घंटे 58 मिनट का समय लगने की उम्मीद है, जिसमें गुजरात के आठ स्टेशन और महाराष्ट्र में चार स्टेशन शामिल हैं.
अधिकारी ने किया ये दावा
आपको बता दें कि गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के निर्माण ने रफ्तार पकड़ ली है. नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरिडोर (NHSRL) के प्रधान कार्यकारी के मुताबिक गुजरात के कुल आठ में से प्रमुख सूरत, वडोदरा एवं अहमदाबाद हाई स्पीड स्टेशनों का निर्माण कार्य 2024 तक पूरा होने का टारगेट है. अधिकारी ने दावा किया कि बिलीमोरा, वापी, आनंद समेत शेष स्टेशन 2026 तक बनकर तैयार हो जाएंगे.
Gujarat News: कांग्रेस का निशाना- बीजेपी की मानसिकता ‘ग्राम विरोधी’, जानें क्यों लगाया ये आरोप?