Jamnagar: गुजरात के जामनगर से एक क़र्ज़ घोटाले का मामला सामने आया है. जामनगर ए डिवीजन पुलिस ने 75 लाख रुपये का कर्ज घोटाला करने के आरोप में एक बैंक अधिकारी और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जामनगर में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) की जेएमसी  शाखा के कस्टमर जयेश मनियार (55) की शिकायत पर यह कार्रवाई की है. पुलिस को अब तक पता चला है कि दोनों ने बैंक के कम से कम 15 खाताधारकों को धोखा दिया है.


क्या है पूरा मामला?


दरअसल जयेश को 8 लाख रुपये के व्यवसाय ऋण के लिए पुनर्भुगतान करने का बैंक की तरफ से नोटिस मिला, जो उसने बैंक से नहीं लिया था. जब यूबीआई के रिकवरी अधिकारी उसके घर पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि उसका एक पैर कटा हुआ है और वह कोई व्यवसाय नहीं कर रहा है. इस घटना के बाद अधिकारियों को घोटालों का शक हुआ. जांच करने पर उन्होंने पाया कि ऋण घोटाले के पीछे शाखा प्रबंधक दशरथसिंह जडेजा मुख्य अपराधी थे.


Gujarat: नाबालिग लड़की के साथ शादी कर लेने से पोक्सो अधिनियम के तहत अपराध खत्म नहीं होता- हाई कोर्ट


पुलिस ने किया गिरफ्तार


पुलिस के अनुसार, जडेजा एक व्यक्ति दर्शन मनियार के साथ मिलकर बैंक के मौजूदा खाताधारकों के नाम पर फर्जी ऋण आवेदन तैयार करता था. ऐसा उन्होंने अगस्त 2020 में करना शुरू किया. दर्शन इन खाताधारकों के आवश्यक दस्तावेजों की व्यवस्था करता और जडेजा फिर उनके नाम पर ऋण स्वीकृत करता था. लेकिन राशि अपने नाम पर भेज देता था. इसके बाद एक बैंक अधिकारी और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ घोटाले का मामला दर्ज कर लिया गया है.


Gujarat: गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका, गुजरात इकाई के नेता दिनेश शर्मा ने दिया इस्तीफ़ा