Central University of Gujarat: गुजरात के केंद्रीय विश्वविद्यालय को मिलेगा स्थायी परिसर, प्रधानमंत्री इस तारीख को रखेंगे आधारशिला
PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद मोदी गुजरात दौरे के दौरान सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ गुजरात के स्थायी परिसर की आधारशिला रखेंगे. पीएम का हाल ही में किया गया ये दूसरा गुजरात दौरा होगा.
![Central University of Gujarat: गुजरात के केंद्रीय विश्वविद्यालय को मिलेगा स्थायी परिसर, प्रधानमंत्री इस तारीख को रखेंगे आधारशिला Central University of Gujarat to get permanent Campus soon Prime Minister Narendra Modi to Lay Foundation On 18 June Central University of Gujarat: गुजरात के केंद्रीय विश्वविद्यालय को मिलेगा स्थायी परिसर, प्रधानमंत्री इस तारीख को रखेंगे आधारशिला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/14/61ebf28389afd66916192fa4eebfbce8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi To Lay Foundation Of Central University of Gujarat: सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ गुजरात (Central University of Gujarat) को जल्द ही स्थायी परिसर (Central University of Gujarat Permanent Campus) मिलने वाला है. ये परिसर सौ एकड़ में फैला होगा और ये वडोदरा के पास कुंडेला गांव (Kundhela Village Near Vadodara) में बनेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 18 जून को गुजरात दौरे (PM Modi’s Gujarat Visit) के दौरान इसकी आधारशिला रखेंगे. बता दें कि गुजरात सरकार (Gujarat Government) ने यूनिवर्सिटी के परमानेंट कैंपस के लिए जमीन दी है, वहीं केंद्र (Central Government) ने गुजरात केंद्रिय विश्वविद्यालय परिसर (Central University of Gujarat) के निर्माण के लिए 743 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं. ये यूनिवर्सिटी साल 2009 से गांधीनगर के अस्थायी कैंपस से संचालित हो रही है और अंतत: अब इसे परमानेंट कैंपस मिलने वाला है.
प्रधानमंत्री का दूसरा दौरा होगा –
ये गुजरात (Gujarat) राज्य का प्रधानमंत्री का हाल ही का दूसरा दौरा होगा. 10 जून को भी प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi Gujarat Visit) गुजरात गए थे. इस संबंध में राज्य सरकार (Gujarat Government) द्वारा एक स्टेटमेंट में कहा गया है कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को वडोदरा शहर के कुष्ठ मैदान में होने वाले गुजरात गौरव अभियान कार्यक्रम के दौरान वडोदरा जिले के दभोई तालुका में कुंधेला के पास इस नए विश्वविद्यालय परिसर के निर्माण की आधारशिला रखेंगे.’
इस भवन की आधारशिला भी रखेंगे पीएम –
उसी दिन, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय रेल और परिवहन संस्थान (NRTE) के नए भवन की आधारशिला भी रखेंगे, जिसे ‘भारतीय गति शक्ति विश्वविद्यालय’ के रूप में फिर से बनाया जा रहा है. इसका शिलान्यास मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों की मौजूदगी में किया जाएगा. इस विश्वविद्यालय के परिसर की योजना इस तरह से बनाई गई है कि इसमें 2,500 छात्र विश्व स्तरीय शिक्षा ले सकें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)