Chandipura Virus: गुजरात में संदिग्ध 'चांदीपुरा वायरस' का कहर! पांच दिन में 6 बच्चों की मौत, 12 पॉजिटव
Gujarat Chandipura Virus: गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बताया कि पिछले पांच दिन में संदिग्ध चांदीपुरा वायरस से छह बच्चों की मौत हो गई है. साथ ही संदिग्ध मामलों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है.
Gujarat Chandipura Virus Case: गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने सोमवार (15 जुलाई) को बताया कि राज्य में पिछले पांच दिन में संदिग्ध 'चांदीपुरा वायरस' से छह बच्चों की मौत हो गई है. जबकि संदिग्ध मामलों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. दरअसल चांदीपुरा वायरस से बुखार आता है, जिसके साथ फ्लू और तीव्र एन्सेफलाइटिस (मस्तिष्क की सूजन) जैसे लक्षण होते हैं. यह मच्छरों और रेत मक्खियों आदि द्वारा फैलता है.
ऋषिकेश पटेल ने कहा कि इन 12 मरीजों में से चार साबरकांठा जिले से, तीन अरावली से और एक-एक महिसागर और खेड़ा से हैं. दो मरीज राजस्थान और एक मध्य प्रदेश से हैं, जिनका इलाज गुजरात में हुआ. राज्य में संदिग्ध चांदीपुरा वायरस के कारण छह लोगों की मौत होने की बात सामने आयी है, लेकिन सैंपल की जांच के नतीजे आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह मौत चांदीपुरा वायरस के कारण हुई हैं या नहीं.
जांच के लिए पुणे भेजे गए सैंपल
उन्होंने कहा कि छह में से पांच मौत साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर के सिविल अस्पताल में हुई. साबरकांठा के आठ मामले समेत सभी 12 सैंपलों को जांच के लिए पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) भेजा गया है. हिम्मतनगर के सिविल अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञों ने 10 जुलाई को चार बच्चों की मौत का कारण चांदीपुरा वायरस होने का संदेह जताया था और जांच के लिए उनके सैंपल एनआईवी भेजे थे.
इसके बाद अस्पताल में चार और बच्चों में इसी तरह के लक्षण दिखे. पटेल ने कहा कि चांदीपुरा वायरस संक्रामक नहीं है. हालांकि, प्रभावित क्षेत्रों में गहन निगरानी की गई है. हमने 4,487 घरों में 18,646 लोगों की जांच की है. स्वास्थ्य विभाग बीमारी को फैलने से रोकने के लिए चौबीस घंटे काम कर रहा है.