Chhayapuri Railway Station: भारतीय रेलवे पूरे देश में रेलवे स्टेशनों को नया रूप देने की दिशा में अथक प्रयास कर रहा है. आदर्श स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों पर बेहतर उन्नत यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने की आवश्यकता के आधार पर रेलवे स्टेशनों का उन्नयन और आधुनिकीकरण किया जा रहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पहले कहा था कि देश भर के 200 रेलवे स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा.
छायापुरी रेलवे स्टेशन का हुआ कायाकल्प
बता दें, अब तक गुजरात के छायापुरी रेलवे स्टेशन समेत कई रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा चुका है. पुराना रेलवे स्टेशन बिलकुल नए अवतार में नजर आ रहा है. इस स्टेशन को दो मंजिला बनाया गया है. रेलवे स्टेशन में आपको बैठने की जगह, खाने-पीने की व्यवस्था, पानी और कई सुविधाएं मिलेगी. इंडियन रेलवे ने गुजरात के छायापुरी रेलवे स्टेशन की पहले और बाद की तस्वीरें शेयर की है.
स्टेशनों का हो रहा कायाकल्प
आदर्श स्टेशन योजना के तहत विकास के लिए भारतीय रेलवे के 1,253 रेलवे स्टेशनों की पहचान की गई है. इनमें से 1,215 रेलवे स्टेशनों को विकसित किया गया है, और शेष 38 स्टेशनों को वित्तीय वर्ष 2022-23 में विकास के लिए लक्षित किया गया है. कुछ महीने पहले, भारतीय रेलवे ने गौरीगंज रेलवे स्टेशन के पुनर्विकसित रूप का खुलासा किया. संशोधित गौरीगंज रेलवे स्टेशन अब वाई-फाई सुविधाओं, बैठने की जगह, पीने के पानी और स्वच्छता सुविधाओं से लैस है.
Anand News: आणंद में बेखौफ होते बदमाश, विरसाड थाने से गांजे की चार बोरी हुई चोरी, लाखों में थी कीमत
रेल यात्रा को बेहतर बनाने की है कोशिश
रेलवे अधिकारी यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ बेहतरीन यात्रा अनुभव देने के लिए स्टेशनों के उन्नयन और आधुनिकीकरण पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. स्टेशनों के पुनर्विकास के साथ-साथ रेल मंत्रालय और भी वंदे भारत ट्रेनें शुरू करने पर काम कर रहा है. भविष्य में देश में 400 'वंदे भारत' ट्रेनें होंगी और इनमें से 100 ट्रेनों का निर्माण मराठवाड़ा के लातूर में कोच फैक्ट्री में किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: