Gujarat News: गुजरात के किशनगंज में ऑनलाइन शतरंज में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, युवराज शाह बने चैंपियन
Gujarat News: गुजरात के किशनगंज में जिला शतरंज संघ की ओर से जूनियर बालक-बालिकाओं के बीच एक फ्री ओपन ऑनलाइन शतरंज कॉम्पिटीशन का आयोजन किया गया. जिसमें युवराज साह चैंपियन बने, जानिए
Gujarat News: बच्चों के अंदर बहुत सी प्रतिभाएं होती है बस ज़रुरत है तो उसे निखारने की. इन नौनिहालों में बहुत कुछ करने का दम-ख़म होता है जिससे अपना टैलेंट दिखा कर सबको चौंका देते हैं. आजकल बच्चें वो कर दिखाते हैं जो बड़े-बड़े भी नहीं कर पाते और ऐसा ही टैलेंट गुजरात के छात्र युवराज साह और अन्य शतरंज खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने शतरंज के कमाल से सबको चौंका कर रख दिया.
फ्री ओपन ऑनलाइन शतरंज कॉम्पिटीशन का किया गया आयोजन
गुजरात के किशनगंज में जिला शतरंज संघ की ओर से रविवार को जूनियर बालक-बालिकाओं के बीच एक फ्री ओपन ऑनलाइन शतरंज कॉम्पिटीशन का आयोजन किया गया. जिसमें किशनगंज जिले के साथ-साथ गुजरात एवं खगड़िया के खिलाड़ियों ने भी भाग लिया. जिला शतरंज संघ के महासचिव शंकर नारायण दत्ता और संयुक्त सचिव तथा कार्यक्रम के संयोजक कमल कर्मकार ने इस मामले में जानकारी दी कि इस ओपन प्रतियोगिता में गुजरात के लिटिल स्टेप मोंटेसरी स्कूल के छात्र युवराज साह चैंपियन बने.
इन छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
वहीं किशनगंज जिले के बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा 2 के छात्र सुरोनॉय दास को दूसरी पोजीशन मिली. साथ ही किशनगंज जिले के ही रित्विक मजूमदार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. खगड़िया के केशव कुमार यशवंत चौथे स्थान पर रहे. पांचवे स्थान से लेकर नौवी पोजीशन पाने वाले छात्र क्रमश: किशनगंज जिले के करणवीर पेरीवाल ,रवि कुमार, अदनान रजा, धान्वी कर्मकार एवं पलचीन जैन ने जगह बना कर रखी. और वहीं 10 वें स्थान पर खगड़िया के माधव कुमार यशवंत 10 वें स्थान पर रहे. इसके बाद आगे वाली पोजीशन के लिए क्रमश: किशनगंज जिले के आराध्या सिंह, जयब्रतो दत्ता, दिव्या कर्मकार, प्रत्यूषी जैन,अंशुमान पुगलिया, नैतिक बोथरा, वंशिका झवर, हिमांश जैन ,रूपिका जैन, ऋषि झवर एवं अन्य ने जगह बनाई.
यह भी पढ़ें:-
UP Election 2022: गोरखपुर सदर सीट से CM Yogi के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने इन्हें दिया टिकट