(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gujarat News: गुजरात में बढ़ने लगी चुनावी सरगर्मी, सीएम Arvind Kejriwal छह जून को पहुंचेंगे मेहसाणा
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर गुजरात का दौरा करेंगे. यहां वह 6 जून को मेहसाना पहुंचेंगे और रैली को संबोधित करेंगे.
Arvind Kejriwal Gujarat Visit: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) छह जून को गुजरात के दौरे पर आएंगे जहां वह मेहसाणा में एक रैली को संबोधित करेंगे. पार्टी पदाधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. पिछले तीन महीने में केजरीवाल का गुजरात का यह चौथा दौरा होगा, जहां दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं.
मेहसाणा में करेंगे रैली को संबोधित
आम आदमी पार्टी के नेता सीएम अरविंद केजरीवाल मेहसाणा में संभवत: रोड शो करेंगे और एक रैली को संबोधित करेंगे. मेहसाणा को पाटीदारों का गढ़ माना जाता है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता योगेश जदवानी ने बताया, केजरीवाल छह जून को मेहसाणा आएंगे. उनके दौरे की पुष्टि हो चुकी है, हालांकि उनके दौरे का आधिकारिक कार्यक्रम अभी जारी नहीं किया गया है.
पंजाब में पार्टी की जबरदस्त जीत के बाद केजरीवाल ने अहमदाबाद में दो अप्रैल को भगवंत मान के साथ रोड शो किया था और भरूच में भारतीय ट्राइबल पार्टी प्रमुख छोटू वसावा के साथ एक मई को आदिवासी संकल्प सम्मेलन को संबोधित किया.
गुजरात के सभी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है आप
आम आदमी पार्टी द्वारा 11 मई को भारतीय जनता पार्टी के गढ़ राजकोट में रैली आयोजित की गयी थी. आम आदमी पार्टी गुजरात के सभी 182 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है और खुद को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और विपक्षी कांग्रेस के विकल्प के रूप में पेश करने का प्रयास कर रही है. अपने इसी प्रयास में 6 जून को अरविंद केजरीवाल गुजरात के मेहसाणा पहुंचेंगे जहां वह रैली को संबोधित करेंगे.
यह भी पढ़ें: