Rajkot TRP Game Zone Fire: गुजरात के राजकोट में टीआरपी गेमिंग जोन हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई. हादसे में घायल लोगों को राजकोट के एम्स में भर्ती कराया गया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गृह मंत्री हर्ष सांघवी घायलों से मिलने के लिए एम्स और गिरिराज अस्पताल पहुंचे. वहीं मुख्यमंत्री व गृह मंत्री घटनास्थल पर भी पहुंचे. वहां उन्होंने हालात का जायजा लिया.


एसआईटी को मामले की जांच का निर्देश
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि राजकोट में एक बहुत ही दुखद घटना घटी है, इस घटना में कई परिवार के सदस्यों ने अपने प्रियजनों को खो दिया और कई बच्चों की भी मृत्यु हुई है. घटना को लेकर एसआईटी को मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया है. उन विभागों के सभी अधिकारी जिनके अधीन खेल क्षेत्र निर्माण की जिम्मेदारी है. उन्हें जिला कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए.


इसके साथ ही मामले को लेकर जांच की जा रही है. गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि घटना के बाद से एक व्यक्ति अभी लापता है. उसकी तलाश करवाई जा रही है. इसके लिए टीमें तैनात की गई है. वहीं राजकोट के टीआरपी गेम ज़ोन के मालिक और प्रबंधक सहित दो लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन जाया गया है.


5 किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया धुएं का गुब्बार
टीआरपी गेमिंग जोन हादसे भीषण आग लगने से करीब 5 किलोमीटर तक धुएं का गुब्बार दिखाई दिया. गेमिंग जोन के अंदर भारी मात्रा में लकड़ियों के फर्नीचर के अलावा, लकड़ियों का अन्य मेटेरियल और टायर भी थे, पूरा गेम जोन ईंट कंक्रीट की बजाय टीन शीट और स्ट्रक्चर लकड़ियों से बनाया गया था.


इस वजह से आग बढ़ती जल गई और पूरा गेमिंग जोन आग की वजह से खाक हो गया. करीब 3 घंटे में आग पर काबू पाया गया. हादसे के बाद सरकार की तरफ से मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है. इसके साथ ही घायलों को 50 हजार रुपए आर्थिक सहायता दी जाएगी.


यह भी पढ़ें: 'भगवान के मंदिर तोड़े जाएंगे, मोदी के मंदिर बनाए जाएंगे', भावनगर का वीडियो शेयर कर बोले संजय सिंह