CM Bhupendra Patel on Vadodara Accident: गुजरात के वडोदरा (Vadodara) में मंगलवार को एक सड़क हादसे 10 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. इस हादसे पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने दुख जताते हुए मुआवजे का एलान किया. सीएम भूपेंद्र पटेल ने वडोदरा में नेशनल हाइवे संख्या-48 पर दरजीपुरा (Darjipura) वायुसेना परिसर के पास हुए हादसे में मरने वाले यात्रियों के परिवार को 4 लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया. इसके साथ ही सीएम ने घायलों को 50 हजार रुपये देने की बात कही है.
सीएम भूपेंद्र पटेल ने इस हादसे को लेकर ट्वीट कर लिखा, "वडोदरा के पास दार्जीपुरा वायुसेना स्टेशन के पास हुए दर्दनाक हादसे से दुखी हूं. हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं. राज्य सरकार मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये देगी." इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे को लेकर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपये की मदद दिए जाने की घोषणा की.
इस हादसे को लेकर पीएमओ की तरफ से ट्वीट किया गया. इस ट्वीट के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा, "वडोदरा जिले में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. प्रत्येक मृतक के परिजन को पीएमएनआरएफ से दो-दो लाख रुपये दिये जाएंगे और घायलों को पचास-पचास हजार रुपये दिए जाएंगे."
जानकारी के अनुसार ये हादसा तब हुआ जब सूरत से अहमदाबाद जा रहे एक ट्रेलर के ड्राइवर ने कार को बचाने के प्रयास में स्टीयरिंग से नियंत्रण खो दिया. इसके बाद ट्रेलर ने गलत साइड से आ रही 14 यात्रियों से भरी छकड़ो रिक्शा को टक्कर मार दी. यह हादसा इतना दर्दनाक था कि फायर ब्रिगेड और वायुसेना की टीम ने ट्रक को काटकर शवों को निकाला.
Vadodara Road Accident: वड़ोदरा में ऑटो रिक्शा और ट्रेलर के बीच हुई टक्कर, 10 लोगों की मौत, कई घायल