International Kite Festival: गुजरात में CM भूपेन्द्र पटेल ने की अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव की शुरुआत, 55 देशों के पतंगबाज लेंगे हिस्सा
International Kite Festival:अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव की शुरुआत आज अहमदाबाद में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने की. 14 जनवरी तक चलने वाले इस पंतग महोत्सव में 55 देशों के 153 पतंगबाज हिस्सा ले रहे है.
Gujarat News: गुजरात में आज से अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है. अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने किया. इस दौरान उन्होंने पतंग भी उड़ाई. ये महोत्सव करीब एक सप्ताह तक चलने वाला है. जिसमें 55 देशों के 153 पतंगबाज हिस्सा ले रहे है. इस अलावा इस अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव में 12 राज्यों के 68 लोगों के अलावा गुजरातभर के 865 लोग शामिल हो रहे है.
‘14 जनवरी तक चलेगा अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव’
अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव में इस पतंग महोत्सव में भाग लेने वाले देशों में फ्रांस, तुर्की, यूक्रेन, स्पेन, श्रीलंका, थाईलैंड समेत कई देशों की पतंगें आएंगी. अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव आज 7 जनवरी से 14 जनवरी तक चलने वाला है. गुजरात सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव का आयोजन वडनगर, वडोदरा सूरत और राजकोट में भी किया जा रहा है. पतंग महोत्सव में हस्तशिल्प की चीजों और फूड स्टॉले भी लगाई गई है. इसके साथ पतंग महोत्सव के दौरान प्रतिदिन शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा.
#WATCH | Gujarat CM Bhupendra Patel flies a kite at the International Kite Festival in Ahmedabad. pic.twitter.com/59lIpRg4HV
— ANI (@ANI) January 7, 2024 [/tw]
भगवान राम की छवि वाली पंतगों से होगी पतंगबाजी
अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव में बार पतंगबाज भगवान राम की छवि वाली पंतगों से पतंगबाजी कर करतब दिखाएंगे. पतंग महोत्सव 8 जनवरी को वडोदरा, 9 जनवरी को एकतानगर और द्वारका, 10 जनवरी को सूरत और राजकोट, 11 जनवरी को धोर्डो और वडनगर, 12 जनवरी को नडाबेट में पतंग महोत्सव मनाया जाएगा.
मकर संक्रांति पर देश के विभिन्न हिस्सों में उड़ाई जाती है पतंग
आपको बता दें कि 14 जनवरी को पड़ने वाले मकर संक्रांति के दिन देश के विभिन्न हिस्सों में बड़ी संख्या में पतंगबाजी की जाती है. मकर संक्रांति का पर्व 'पतंग महोत्सव' के नाम से भी जाना जाता है. मकर संक्रांति को सूर्य देव की पूजा भी की जाती है. इसके साथ ही इस दिन दान देने का भी विशेष महत्व होता है.
यह भी पढ़ें: बीजेपी के खिलाफ AAP ने खोला मोर्चा, गुजरात सरकार पर लगाया चैतर वसावा-पत्नी को फर्जी केस में फंसाने का आरोप