Gujarat News: इस बार कांग्रेस का अधिवेशन अहमदाबाद में होने जा रहा है. कांग्रेस जब अप्रैल में अहमदाबाद में अपना अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का अधिवेशन आयोजित करेगी तो पार्टी के 139 साल के इतिहास में यह तीसरी बार होगा जब गुजरात इस अधिवेशन की मेजबानी करेगा. इससे पूर्व 64 साल पहले 1961 में भावनगर में ऐसा अधिवेशन हुआ था.


कांग्रेस की गुजरात इकाई के अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने गुजरात में महत्वपूर्ण सत्र आयोजित करने का निर्णय लेने के लिए गुजरात की जनता की ओर से सोमवार को पार्टी आलाकमान को धन्यवाद दिया.


क्या होगा एजेंडा?
कांग्रेस ने रविवार (24 फरवरी) को घोषणा की कि वह गुजरात के अहमदाबाद में 8 और 9 अप्रैल को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) का अधिवेशन आयोजित करेगी, जिसमें बीजेपी की 'जनविरोधी' नीतियों से उत्पन्न चुनौतियों, संविधान पर उसके कथित हमले और आगे का 'रोडमैप' तैयार करने पर विचार-विमर्श किया जाएगा.


शक्तिसिंह  गोहिल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "पार्टी ने गुजरात को 8-9 अप्रैल को एआईसीसी का अधिवेशन अहमदाबाद शहर में आयोजित करने का मौका दिया है, जो स्वतंत्रता संग्राम का सबसे बड़ा केंद्र रहा है, जहां महात्मा गांधी का आश्रम (साबरमती आश्रम) स्थित है. मैं यहां अधिवेशन आयोजित करने का निर्णय लेने के लिए कार्यसमिति और आलाकमान को धन्यवाद देता हूं."


कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि पार्टी गांधीनगर के महात्मा मंदिर में अधिवेशन आयोजित करना चाहती थी "लेकिन उन्हें अनाधिकारिक तौर पर बताया गया है कि इस उद्देश्य के लिए स्थान उपलब्ध नहीं कराया जाएगा."


गुजरात में तीसरी बार होगा अधिवेशन
राज्यसभा सदस्य गोहिल ने कहा कि महात्मा गांधी और सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्मस्थली गुजरात कांग्रेस के इतिहास में तीसरी बार एआईसीसी का अधिवेशन आयोजित करेगा. गोहिल ने कहा कि गुजरात में एआईसीसी का पहला अधिवेशन 1938 में बारदोली के पास हरिपुरा में आयोजित किया गया था, जब सरदार पटेल ने इस आयोजन की जिम्मेदारी ली थी. यह बारदोली सत्याग्रह की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किया गया था. गोहिल ने कहा कि गुजरात में दूसरा एआईसीसी अधिवेशन 1961 में भावनगर में आयोजित किया गया था, जब नीलम संजीव रेड्डी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे.


ये भी पढ़ें