Morbi Cable Bridge Collapse: मोरबी के अस्पताल की रंगाई-पुताई कांग्रेस को नहीं भायी, पवन खेड़ा ने बताया गुजरात का लीपापोती मॉडल
Gujarat News: मोरबी हादसे को मानव निर्मित त्रासदी बताते हुए कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि उनकी पार्टी ने यात्राएं स्थगित कर दीं, लेकिन प्रधानमंत्री जी ने अपना कोई कार्यक्रम स्थगित नहीं किया.
Morbi Cable Bridge Collapse: कांग्रेस ने मोरबी हादसे को लेकर गुजरात सरकार पर लीपा-पोती करने का आरोप लगाया है. उन्होंने दुर्घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बिना इवेंट के एक दिन भी नहीं रह सकते हैं. उन्होंने इसे गुजरात मॉडल या लीपा-पोती मॉडल बताया. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि अगर गुजरात का यह लीपापोती मॉडल नहीं होता तो मोरबी की दुर्घटना भी नहीं होती.
मोरबी के सिविल हॉस्पिटल की साज-सज्जा
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सोमवार रात एक वीडियो ट्वीट में आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए सोमवार रात मोरबी के सिविल हॉस्पिटल सजाया-संवारा जा रहा है. वहां नई टाइल्स लगाई जा रही हैं, रंग रोगन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को प्रधानमंत्री जी पुल हादसे में घायल लोगों का हाल चाल पूछने आ रहे हैं, क्या ये है गुजरात का लीपा पोती मॉडल?
आज रात को मोरबी का सिविल हॉस्पिटल सजाया जा रहा है। नई टाइल्ज़ लगाई जा रही हैं, रंग रोगन किया जा रहा है। कल प्रधान मंत्री जी पुल हादसे में घायल लोगों का हाल चाल पूछने आ रहे हैं। क्या ये है गुजरात का लीपा पोती मॉडल? pic.twitter.com/iWI8S6RISg
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) October 31, 2022
मोरबी हादसे को मानव निर्मित त्रासदी बताते हुए खेड़ा ने कहा कि आज मोरबी में कई घरों में चूल्हे नहीं जले हैं, कई लोगों की लाशें भी नहीं मिली हैं. लोग अपनों के शव पाने के लिए भटक रहे हैं, इसके बाद भी इवेंट में कमी नहीं आई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपनी यात्राएं स्थगित कर दीं, लेकिन मोदी दी ने अपना कोई कार्यक्रम स्थगित नहीं किया.
उन्होंने कहा कि इसी गुजरात ने नरेंद्र मोदी जी को कहां से कहां पहुंचा दिया. लेकिन वो एक दिन भी बिना इवेंट के नहीं रह सकते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी में अगर थोड़ी सी भी संवेदना होती तो वे इवेंट नहीं बनाते. उन्होंने कहा कि आज भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम लगे हुए हैं और कल भी कार्यक्रम लगे हुए हैं. उन्होंने पूछा कि क्या यही है गुजरात मॉडल या लीपा-पोती मॉडल. उन्होंने कहा कि अगर यह गुजरात का लीपापोती मॉडल नहीं होता तो मोरबी की यह दुर्घटना भी नहीं होती.
मोरबी पुल हादसे के लिए गुजरात सरकार को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए: NCP नेता
उधर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रवक्ता क्लाइड क्रेस्टो ने कहा कि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को मोरबी जिले में पुल गिरने के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए. एक दिन पहले हुए इस हादसे में अब तक 130 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
उन्होंने आरोप लगाया कि मच्छू नदी पर बने पुल के नवीनीकरण का काम एक “सरकारी निविदा” के बाद हासिल किया गया था और स्थानीय नागरिक निकाय से फिटनेस प्रमाण पत्र लिए बिना इसे आम लोगों के लिए खोला गया.
क्रेस्टो ने इस बात पर सवाल उठाया कि मरम्मत के बाद पुल को जब जनता के लिए 26 अक्टूबर को पुन: खोला गया था तब क्या गुजरात सरकार को पुल का ‘‘फिटनेस सर्टिफिकेट’ ’ होने की जानकारी नहीं थी. उन्होंने कहा कि केंद्र को इस मुद्दे को गंभीरता से लेना चाहिए.
प्रधानमंत्री मोदी मोरबी का दौरा करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को गुजरात के मोरबी जाएंगे, जहां हाल में मच्छु नदी पर बने एक पुल के टूटने से 134 लोगों की मौत हो गई है. इस साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के दौरे पर आए मोदी ने इस हादसे में मारे गए लोगों को सोमवार को श्रद्धांजलि दी.
गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय ने घोषणा की कि मोदी मंगलवार दोपहर को मोरबी का दौरा करेंगे. सरकारी अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री गुजरात के पंचमहल जिले के जंबुघोड़ा में विभिन्न विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे. उन्होंने बताया कि वह कार्यक्रम स्थल पर लोगों को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें